केंद्रीय सरना समिति भंग, पुनर्गठन जल्द
रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और केंद्रीय सरना समिति के पूर्व सदस्यों की बैठक आरआइटी बिल्डिंग स्थित केंद्रीय कार्यालय में अशोक भगत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय सरना समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया़ सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि समिति संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही थी और पूरी […]
रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और केंद्रीय सरना समिति के पूर्व सदस्यों की बैठक आरआइटी बिल्डिंग स्थित केंद्रीय कार्यालय में अशोक भगत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय सरना समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया़ सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि समिति संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही थी और पूरी तरह अस्तित्व में भी नहीं थी़ .
जल्द ही एक वृहद बैठक कर इसका पुनर्गठन किया जायेगा और इसके लिए सभी गांवों का दौरा किया जायेगा़ चुनाव की तैयारी के लिए पूर्व अध्यक्ष अजय लिंडा को अधिकृत किया गया है़
बैठक में सीताराम भगत, बाना मुंडा, बलकू उरांव, कंधना उरांव, सुखदेव उरांव, माधो खलखो, माधो कच्छप, राजू लकड़ा, बुधराम उरांव, चरण बेसरा, हरि मिंज, जादो उरांव, बिंदू उरांव, भुनू तिर्की, नारायण उरांव, अजय तिर्की (पहाड़ी टोला) व अन्य मौजूद थे़