ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना गांव में न घुसे पुलिस

बरहेट: एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव पारित होने के बाद सोमवार को बरहेट प्रखंड के नौगछिया मैदान में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड बंद के दौरान बरहेट में हुई लूटपाट व मारपीट की घटना पर कहा कि बंद के दौरान समर्थकों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 1:16 AM

बरहेट: एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन प्रस्ताव पारित होने के बाद सोमवार को बरहेट प्रखंड के नौगछिया मैदान में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड बंद के दौरान बरहेट में हुई लूटपाट व मारपीट की घटना पर कहा कि बंद के दौरान समर्थकों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयी.

इस कारण ही आदिवासी उग्र हुए और ऐसी घटना हुई. अगर क्षेत्र में पुलिस बिना ग्राम प्रधान की अनुमति के आती है, तो हमलोग उसे रोकेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी व मूलवासी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्हें नौकरी में भी सही रूप से स्थानीय नीति का लाभ नहीं मिल रहा है. झारखंड में आठ हजार आदिवासी अभी भी जेल में बंद हैं, जिसमें अधिकतर निर्दोष हैं. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के चुनावी दौरे पर एसपीटी व सीएनटी एक्ट में बदलाव नहीं करने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version