22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में हॉस्टल से 25 हजार तीर, धनुष और हथियार मिले

दुमका: 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में संताल परगना कॉलेज (एसपी कॉलेज) के सामने हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सोमवार को कॉलेज के विभिन्न हॉस्टलों में छापे मारे. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में हॉस्टल के कमरे और आसपास की झाड़ियों से भारी मात्रा में परंपरागत हथियार व […]

दुमका: 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में संताल परगना कॉलेज (एसपी कॉलेज) के सामने हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सोमवार को कॉलेज के विभिन्न हॉस्टलों में छापे मारे. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में हॉस्टल के कमरे और आसपास की झाड़ियों से भारी मात्रा में परंपरागत हथियार व आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये. बताया जाता है कि पुलिस को 20 से 25 हजार तीर, धनुष सहित तलवार, लोहे के रड, लाठी-डंडे, शराब की बोतलें, अश्लील सीडी और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इन सामान की बरामदगी के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हॉस्टल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है. सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सोमवार से होनेवाली परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी है.
बड़ी संख्या में थे जवान, छह घंटे तक हुई तलाशी
डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में हुई छापेमारी में 500 जवान व लगभग 50 प्रशासनिक अधिकारी तैनात किये गये थे. छापामारी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी भी शामिल थी. छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे से दिन के 12 बजे तक चली. पुलिस ने छह छात्रों को भी हिरासत में लिया है. इनमें कुछ 25 नवंबर को हुई हिंसात्मक प्रदर्शन के नामजद आरोपी भी हैं.
झारखंड बंद में फूंकी गयी थी आठ गाड़ियां
25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान दुमका में एसपी कॉलेज के पास भीड़ हिंसक हो गयी थी. आठ गाड़ियों में आग लगा दी थी और 50 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की थी. मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 15 नामजद व 1200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें