जल स्वच्छता के प्रति लोगों को गंभीर होना होगा : राज्यपाल

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने डॉ गोपाल शर्मा की पुस्तक ‘झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा में स्वर्णरेखा नदी की जंतु विविधता’ का मंगलवार को विमोचन किया. राजभवन में ही आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि हमारी भूल के कारण आज पर्यावरण संकट उत्पन्न हो गया है. जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 12:52 AM
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने डॉ गोपाल शर्मा की पुस्तक ‘झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा में स्वर्णरेखा नदी की जंतु विविधता’ का मंगलवार को विमोचन किया. राजभवन में ही आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि हमारी भूल के कारण आज पर्यावरण संकट उत्पन्न हो गया है. जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

इससे निबटना होगा. सबको जल स्वच्छता को लेकर गंभीर होना होगा. हम इसे एक आंदोलन के रूप में लें और इस दिशा में सक्रियता पूर्वक कार्य करें. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी राज्य की प्रमुख नदी है, इसकी स्वच्छता जरूरी है. इस पर शोध करना एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित व डॉ गोपाल शर्मा द्वारा रचित इस शोध की भी सराहना की.

मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी को राज्य नदी का दरजा मिलना चाहिए, क्योंकि यह राज्य की एकमात्र नदी है, जिसका उदगम झारखंड से होता है और सीधे समुद्र में जाकर मिलती है. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके शतपथी, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के क्षेत्रीय निदेशक कैलाश चंद्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version