ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप दो दिसंबर को होगा लांच

रांची: कैशलैस झारखंड की मुहिम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारियों के साथ झारखंड चेंबर की बैठक चेंबर भवन में हुई. बैठक में बैंक के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप के प्रयोग के लिए लाइव डेमो दिखाया. कहा कि इस एप की लांचिंग दो दिसंबर को सुबह 11 बजे चेंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 12:58 AM
रांची: कैशलैस झारखंड की मुहिम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारियों के साथ झारखंड चेंबर की बैठक चेंबर भवन में हुई. बैठक में बैंक के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप के प्रयोग के लिए लाइव डेमो दिखाया. कहा कि इस एप की लांचिंग दो दिसंबर को सुबह 11 बजे चेंबर भवन में होगी. इसके माध्यम से भुगतान करने में 31 मार्च तक कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास आगामी दो दिसंबर को नगड़ी प्रखंड से कैशलेस झारखंड की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री ने झारखंड चेंबर के साथ बैठक भी की. चेंबर ने सुझाव दिया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए स्मार्ट फोन की जरूरत है, लेकिन आज भी कई लोगों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेने हुए 5,000 रुपये तक के स्मार्ट फोन को 31 मार्च 2017 तक वैटमुक्त करने की घोषणा की. बैठक में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सर्राफ, वरुण जालान, सदस्य शंभु चूड़ीवाला के अलावा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे.
श्रमायुक्त के साथ चेंबर की बैठक : झारखंड चेंबर की बैठक चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो के साथ मंगलवार को हुई. प्रतिनिधिमंडल ने श्रमायुक्त से कहा कि किसी भी दुकान व प्रतिष्ठान के बारे में विभाग के पास शिकायत आने पर व्यवसायियों को विभाग के पास जाकर शिकायत का जवाब देना पड़ता है, जिससे भारी परेशानी होती है. चेंबर ने आग्रह किया कि जवाब देने की इस व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाये, ताकि व्यवसायी घर बैठे ही विभागीय कार्रवाई का उचित जवाब दे सकें. बैठक में श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो ने चेंबर से अपील किया कि व्यवसायी अपने कर्मचारियों के वेतन को बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करें.

Next Article

Exit mobile version