अच्छी पहल: स्लम क्षेत्र के बच्चों के लिए शुरू होगी नयी योजना, बच्चों के सपनों को लगेंगे ”पंख”
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना शहरी स्लम क्षेत्र में रहनेवाले बच्चों को ‘पढ़े भारत-बढ़े भारत’ कार्यक्रम के तहत ‘पंख’ योजना शुरू करेगी. योजना छह दिसंबर काे हटिया से शुरू होगी. इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव करेंगी. इसके तहत बच्चों के अभिभावकों के साथ परामर्श सत्र का आयोजन किया जायेगा. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों […]
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना शहरी स्लम क्षेत्र में रहनेवाले बच्चों को ‘पढ़े भारत-बढ़े भारत’ कार्यक्रम के तहत ‘पंख’ योजना शुरू करेगी. योजना छह दिसंबर काे हटिया से शुरू होगी. इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव करेंगी. इसके तहत बच्चों के अभिभावकों के साथ परामर्श सत्र का आयोजन किया जायेगा.
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों तथा शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत इन क्षेत्रों में कामकाजी बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. दिसंबर में कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन होगा. राज्य के 40 हजार स्कूलों में बाल संसद का गठन किया गया है. बाल संसद के सदस्यों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. राज्य स्तर पर प्रत्येक पंचायत के सर्वश्रेष्ठ बाल–संसद के प्रधानमंत्रियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन 19 दिसंबर को होगा. इसमें राज्य भर के लगभग चार हजार बाल सासंद भाग लेंगे. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के लिए भी राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड व जिला स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है. 20 दिसंबर को विद्यालय प्रबंध समिति की राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी. राज्य के 40 हजार स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया है. राज्य स्तरीय कार्यशाला में राज्य के एक हजार श्रेष्ठ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव का चयन किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस आशय का पत्र जारी किया है.
स्कूलों में गणित व विज्ञान मेला
बच्चों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि विकसित करने हेतु विज्ञान एवं गणित मेला के आयोजन किया जायेगा. गणित मेला का आयोजन सर रामानुजम के जन्म दिवस पर 22 दिसंबर को विज्ञान मेला सर आइजक न्यूटन के जन्म दिवस पर चार जनवरी को किया जायेगा. विद्यालय को इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बच्चों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष भी बाल समागम का आयोजन किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर 30 नवंबर को, प्रखंड स्तर पर तीन दिसंबर को, जिला स्तर पर सात दिसंबर को बाल समागम का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तर पर बाल समागम जनवरी में होगा.
इस वर्ष से शुरू होगा शिक्षक समागम
शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक-दूसरे की कार्यशैली से परिचित होने का अवसर प्रदान करने तथा उनमें छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के उद्देश्य से राज्य मे पहली बार शिक्षक समागम के आयोजन किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन 10 दिसंबर को जिला स्तर पर 15 दिसंबर को किया जायेगा. राज्य स्तरीय शिक्षक समागम जनवरी में होगा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के लिए कस्तूरबा समागम का आयोजन किया जायेगा. विद्यालय स्तर पर दो दिसंबर, जिला स्तर पर नौ दिसंबर को इसका आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तर पर जनवरी में इसका आयोजन किया जायेगा.