10 साल में 817 एड्स पीड़ितों की हुई मौत

रांची: रिम्स के एआरटी सेंटर में विगत 10 साल में 817 एड्स पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है. ये मौतें एआरटी सेंटर में दर्ज 3,759 पंजीकृत एड्स मरीजों में से हुई हैं. वहीं 264 मरीज ऐसे थे, जिनकी दवा शुरू होने से पहले ही मौत हो गयी. मौत का यह आंकड़ा अगस्त 2006 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 1:03 AM
रांची: रिम्स के एआरटी सेंटर में विगत 10 साल में 817 एड्स पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है. ये मौतें एआरटी सेंटर में दर्ज 3,759 पंजीकृत एड्स मरीजों में से हुई हैं. वहीं 264 मरीज ऐसे थे, जिनकी दवा शुरू होने से पहले ही मौत हो गयी. मौत का यह आंकड़ा अगस्त 2006 से लेकर 31 अक्तूबर 2016 के बीच का है. जानकार बताते हैं कि रिम्स के एआरटी सेंटर में एचआइवी संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 5800 है, जिसमें लगभग 3800 मरीज (एआरटी) सेंटर से एड्स की दवा ले गये हैं.

रिम्स एआरटी सेंटर के नोडल ऑफिसर डाॅ संजय कुमार सिंह ने बताया कि एड्स पीड़ित उन्हीं मरीजों की मौत होती है जो बीच में ही दवा छोड़ देेते हैं. हालांकि एचआइवी संक्रमित मरीजों को जागरूक करने के लिए एआरटी सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. नयी पद्धति से मरीजों की जांच भी की जाती है.

583 एचआइवी संक्रमित बच्चे पंजीकृत
रिम्स के एआरटी सेंटर की मानें, तो एचआइवी संक्रमित बच्चों की संख्या 583 हैं. इसमें से कई बच्चों को एचआइवी की दवा भी दी गयी है. हालांकि कई बच्चों की मौत हो चुकी है.
चार कारणों से हो सकता है एचआइवी
1. असुरक्षित यौन संबंध 2.संक्रमित महिला के गर्भ से जन्म लेने वाले बच्चा को 3. संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ाने 4.संक्रमित व्यक्ति को लगायी गयी सुई से तुरंत किसी अन्य व्यक्ति को सूई देने से.
रिम्स एआरटी सेंटर में ये सुविधाएं
एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों का सीडी फोर व अन्य आवश्यक जांच नि:शुल्क
गर्भवती महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम
चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी व नर्सों को किया जाता है प्रशिक्षित
एआरटी सेंटर की सहायता से एड्स मरीजों को मिलता है मासिक 600 रुपये पेंशन
40 एचआइवी संक्रमित होंगे सम्मानित
रांची. विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा 40 एचआइवी संक्रमित मरीजों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह सिविल सर्जन सभागार में किया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को सोसाइटी के सभागार में एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ बीएन पोद्दार ने कही. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठी का भी आयोजन होगा. राज्य में एचआइवी संक्रमित मरीजों की संख्या 19,119 है. विश्व एड्स दिवस पर राज्य के सभी जिलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राशि आवंटित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version