इसके बाद आयकर अधिकारियों ने संबंधित ठिकानों को सील कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से सील किये गये घरों और दफ्तर पर पुलिस तैनात कर दिया गया. बताया जाता है कि डॉक्टर के सिल्लीगुड़ी के एक नर्सिंग होम के साथ व्यापारिक संबंध हैं. वह वहां भी मरीज देखने जाती हैं.
Advertisement
आयकर छापे में Rs 53 लाख जब्त
रांची : आयकर विभाग ने फर्टिलिटी सेंटर संचालक के ठिकानों से 53 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. साथ ही डॉक्टर जयश्री भट्टाचार्य के रांची, बरियातू और कोलकाता स्थित घर के अलावा कोलकाता स्थित दफ्तर को सील कर दिया है. आयकर विभाग ने डॉक्टर को हाजिर होने को कहा है, ताकि सील किये गये घर […]
रांची : आयकर विभाग ने फर्टिलिटी सेंटर संचालक के ठिकानों से 53 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं. साथ ही डॉक्टर जयश्री भट्टाचार्य के रांची, बरियातू और कोलकाता स्थित घर के अलावा कोलकाता स्थित दफ्तर को सील कर दिया है. आयकर विभाग ने डॉक्टर को हाजिर होने को कहा है, ताकि सील किये गये घर और दफ्तर को उनकी उपस्थिति में खोला जा सके.
आयकर की अनुसंधान शाखा द्वारा शुरू गयी छापामारी में मोरहाबादी स्थित सेंटर से 50 लाख रुपये नकद जब्त किये गये. इसमें से नौ लाख रुपये नये नोटों में और शेष रकम रद्दी घोषित किये जा चुके 500-1000 के नोटों में हैं. पटना स्थित सेंटर से मिले नकद या अन्य ब्योरों की जानकारी अब तक रांची आयकर विभाग को नहीं मिल सकी है.
22 नवंबर को बोकारो पुलिस ने इस सेंटर के मोइन नामक कर्मचारी से 25 लाख रुपये नकद जब्त किया था. पकड़े जाने का बाद पुलिस को दिये गये बयान में सेंटर के कर्मचारी ने यह कहा था कि पैसे कोलकाता ले जाये जा रहे थे, ताकि उसे डॉक्टर को दिया जा सके. पुलिस ने रुपये जब्त करने के बाद जांच के लिए इसे आयकर विभाग के हवाले कर दिया था. इसके बाद उप निदेशक (अनुसंधान) मयंक मिश्रा के नेतृत्व में 29 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे मोरहाबादी स्थित आइवीएस नामक फर्टिलिटी सेंटर में सर्वे शुरू किया गया था. सर्वे के दौरान सेंटर से 20 लाख रुपये नकद मिलने के बाद आयकर अधिकारियों ने सर्वे को छापामारी में बदलने का फैसला किया. इसके बाद आयकर अधिकारियों का दल डॉक्टर के कोलकाता व रांची के बरियातू स्थित आवास के अलावा कोलकाता के दफ्तर पहुंचा. वहां इस बात की जानकारी मिली कि डॉक्टर मरीजों को देखने के उद्देश्य से सिल्लीगुड़ी गयी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement