चमरा के मोबाइल लोकेशन की होगी जांच
रांची: विधानसभा के गेट नंबर चार पर मंगलवार की देर रात सिपाही उमा नाथ साह को पीटने के मामले में विधायक चमरा लिंडा के मोबाइल लोकेशन की जांच की जायेगी. बोलेरो (जेएच-01क्यू-7930) का रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है, इसकी भी जांच की जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]
रांची: विधानसभा के गेट नंबर चार पर मंगलवार की देर रात सिपाही उमा नाथ साह को पीटने के मामले में विधायक चमरा लिंडा के मोबाइल लोकेशन की जांच की जायेगी. बोलेरो (जेएच-01क्यू-7930) का रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है, इसकी भी जांच की जायेगी.
पुलिस के अनुसार जांच के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस विधायक के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी. इस दिशा में केस के अनुसंधानक जमादार ठाकुर श्याम देव सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त विधायक चमरा लिंडा को बनाया गया है. उन्हें अभियुक्त इस आधार पर बनाया गया, क्योंकि मारपीट करनेवाले ने खुद को विधायक चमरा लिंडा बताया था. हालांकि घटना के बाद चमरा लिंडा का कहना था कि घटना के वक्त वह विधानसभा में नहीं थे. वह अपने भाई की शादी के सिलसिले में अपने गांव डुरियाटोली में थे. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहले इस बात का पता लगायेगी कि घटना के वक्त चमरा लिंडा कहां थे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.