रांची: खान विभाग पर 11244 मुकदमे लंबित हैं. ये मुकदमे राजस्व के विभिन्न मामलों से जुड़े हैं. इसमें खान विभाग ने राजस्व को लेकर सर्टिफिकेट केस किया है.
इन मामलों के कारण राजस्व के कुल 611.19 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. पिछले दिनों सलाहकार ने भी मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया था. खान विभाग के सर्वाधिक मामले दुमका खनन प्रमंडल में लंबित हैं. यहां 2727 सर्टिफिकेट केस दायर किये गये हैं, जिसके कारण 10860.58 लाख रुपये फंसे हुए हैं.
थानों से नहीं होती कार्रवाई
खान विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा जितने भी सर्टिफिकेट केस किये गये हैं, संबंधित मामलों पर थाने द्वारा निष्क्रियता दिखायी जाती है. यदि गिरफ्तारी की प्रक्रिया आरंभ होगी, तो भय से दोषी व्यक्ति राजस्व जमा करेगा, सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल व अन्य बड़ी कंपनियों के मामले किसी न किसी कोर्ट में लंबित हैं, पर जो मामले विभाग के स्तर से निष्पादित होने हैं, उसके लिए थाने का सहयोग जरूरी है.