बंद ऐतिहासिक, चेत जाये रघुवर सरकार : सुबोध

रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा द्वारा शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद को ऐतिहासिक व पूर्णत: सफल बताया है. श्री सहाय ने कहा कि बंद में आमलोगों की भागीदारी रही है. सरकार के फैसले को लेकर आमलोगों में आक्रोश है. आज के झारखंड बंद में जनता ने जो दृढ़ता दिखायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 1:20 AM
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा द्वारा शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद को ऐतिहासिक व पूर्णत: सफल बताया है. श्री सहाय ने कहा कि बंद में आमलोगों की भागीदारी रही है. सरकार के फैसले को लेकर आमलोगों में आक्रोश है. आज के झारखंड बंद में जनता ने जो दृढ़ता दिखायी है, उसके बाद रघुवर सरकार को चेत जाना चाहिए. श्री सहाय कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूद रघुवर सरकार अगर सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक कानून वापस नहीं लेती है, तो आनेवाले समय में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. श्री सहाय ने कैशलेस पर कहा कि रघुवर सरकार लोकतांत्रिक सरकार नहीं, बल्कि नकलची सरकार बन गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा का जो स्तर है और राज्य की 30 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा के अंतर्गत है, वैसे में कैशलेस शब्द जनता के साथ एक मजाक है. उन्होंने कहा कि राज्य की गरीब जतना के पास बैंक का खाता नहीं है. ऐसे में कैशलेस इस्तेमाल कहां तक हो पायेगा, यह सरकार को बताना चाहिए. मौके पर राकेश सिन्हा, योगेन्द्र सिंह बेनी मौजूद थे.
बंद को आम जनता ने सफल बनाया : बंधु
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड बंद सफल रहा. गांव-गांव सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ खड़ा है. जनता सरकार के संशोधन को बरदाश्त नहीं करेगी. बंद को सफल बना कर आदिवासी-मूलवासी ने सरकार को आगाह किया है. सरकार को अब इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. आदिवासी-मूलवासी के जमीन पर हमला बंद होना चाहिए. राज्य की जनता को यह सरकार ठग नहीं सकती है.

Next Article

Exit mobile version