रांची विवि: कैशलेस अभियान शुरू, उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव ने कहा, कॉलेज पांच-पांच गांव गोद लेकर कैशलेस बनाये

रांची: राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य में लगभग पांच लाख 25 हजार विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कैशलेस योजना को सफल बनाने में इन विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसके लिए प्रत्येक कॉलेज पांच-पांच गांव को गोद लेकर उक्त गांव को कैशलेस योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 1:21 AM
रांची: राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य में लगभग पांच लाख 25 हजार विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कैशलेस योजना को सफल बनाने में इन विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. इसके लिए प्रत्येक कॉलेज पांच-पांच गांव को गोद लेकर उक्त गांव को कैशलेस योजना में शामिल करायें. प्रत्येक कॉलेज में नियमित कक्षा में से एक कक्षा कैशलेस के प्रशिक्षण व जागरूकता से संबंधित हो, इसे सुनिश्चित कराया जा सकता है.

इसके लिए बैंक, तकनीकी कॉलेजों, वाणिज्य व प्रबंधन जैसे संस्थानों की मदद ली जा सकती है. कैशलेस ट्रांजेक्शन अभियान को सफल बनाने में वे अपने परिवार, समाज, गांव तथा अपने मुहल्ले में लोगों को जागरूक करने का काम करें, तो इस योजना को सफल बना सकते हैं.

श्री सिंह शुक्रवार को रांची विवि में एनएसएस के तत्वावधान में झारखंड कैशलेस ट्रांजेक्शन अभियान के तहत जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे. आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि इस योजना से कालेधन पर रोक लगेगी. कालाबाजारी भी बंद होगी. साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आयेगा. लोगों को जागरूक करने में एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स की भूमिका भी होगी. उन्होंने कहा ई-वैलेट, पेटीयम, फ्री चार्ज जैसी तकनीक का अॉफ लाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. जेपी आंदोलन के बाद यह भ्रष्टाचार के खिलाफ कैशलेस एक बड़ा संघर्ष है. स्विटजरलैंड में 100 प्रतिशत, बेल्जियम में 96 प्रतिशत तथा फ्रांस में 92 प्रतिशत लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, जबकि भारत में केवल 2-3 प्रतिशत लोग ही इस सेवा का लाभ ले रहे हैं.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि कैशलेस ट्रांजेक्शन की अोर अग्रसर है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे. उच्च शिक्षा निदेशक वालेंदु भूषण आनंदमूर्ति ने कहा कि इस कैशलेस ट्रांजेक्शन अभियान के प्रभाव से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, जिससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. अोरिएंटल बैंक अॉफ कॉमर्स के मैनेजर संतोष कुमार ने यूपीआइ एप्प तथा यूएसएसडी कोड के माध्यम से मनी ट्रांजेक्शन के बारे में बताया. इस अवसर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव राजकुमार ने भी अपने विचार रखे. रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन एनएसएस को-अॉर्डिनेटर डॉ पीके झा ने किया.
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, सीसीडीसी डॉ पीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा, डीन डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ वीवीएन पांडेय, डॉ यूसी मेहता, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ एसएनपीएन शाही, डॉ मिथिलेश, डॉ हरि उरांव, डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ परवेज हसन, डॉ एके चट्टोराज सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version