profilePicture

भाजयुमो आज शुरू करेगा डिजिटल पैसा अभियान

रांची: भारतीय जनता युवा मोरचा शनिवार को अलबर्ट चौक से डिजिटल पैसा अभियान की शुरुआत करेगा. इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को कैशलेस अर्थव्यवस्था व इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके लिए भाजयुमो हस्ताक्षर अभियान भी चलायेगा. बैठक में रांची विवि में युवा मोरचा की भूमिका पर भी विचार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 1:21 AM
रांची: भारतीय जनता युवा मोरचा शनिवार को अलबर्ट चौक से डिजिटल पैसा अभियान की शुरुआत करेगा. इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को कैशलेस अर्थव्यवस्था व इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके लिए भाजयुमो हस्ताक्षर अभियान भी चलायेगा. बैठक में रांची विवि में युवा मोरचा की भूमिका पर भी विचार किया गया.
हरेक महाविद्यालयों के लिए एक-एक प्रभारी नियुक्त किये गये. इसके लिए पांच लोगों की संचालन समिति भी बनायी गयी है. इसमें अभिषेक सिंह, राज श्रीवास्तव, मनोज वाजपेयी, आलोक श्रीवास्तव व राकेश शर्मा शामिल हैं.

कुणाल यादव, नवीन झा, विनय कुमार सिंह को रांची महाविद्यालय, सूरज चौरसिया, ऋषभ कक्कड़ को मारवाड़ी महाविद्यालय, अमृत रमण, लक्ष्मी महापात्रो को मारवाड़ी महिला महाविद्यालय का प्रभारी बनाया गया है. सूर्य प्रभात, रोशनी खलखो को रांची महिला महाविद्यालय, डॉ राजीव शाहदेव, बिजेंद्र शर्मा, विकास कुमार रवि को एसएस मेमोरियल, देवराज सिंह, तुषार विजयवर्गीय, मानिक चंद्र ठाकुर को रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, अमित चरण, उमेश यादव व अजय मुंडा को जेएन कॉलेज का प्रभार दिया गया है. अमित सिन्हा, कुंदन सिंह को रांची विवि पीजी विभाग, अमित राज रोहित दुबे को आरटीसी बीएड कॉलेज तथा प्रतीत साहू को जयपुरिया बीएस महाविद्यालय का प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version