राकेश अस्थाना सीबीआइ के प्रभारी निदेशक बने
नयी दिल्ली/रांची. सीबीआइ निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. अनिल सिन्हा ने गुजरात काडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अपना प्रभार सौंपा है. सरकार ने अभी पूर्णकालिक प्रमुख की घोषणा नहीं की है. गुजरात काडर के 1984 बैच के अधिकारी राकेश अस्थाना को दो दिन पहले सीबीआइ में अतिरिक्त निदेशक के […]
नयी दिल्ली/रांची. सीबीआइ निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. अनिल सिन्हा ने गुजरात काडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अपना प्रभार सौंपा है.
सरकार ने अभी पूर्णकालिक प्रमुख की घोषणा नहीं की है. गुजरात काडर के 1984 बैच के अधिकारी राकेश अस्थाना को दो दिन पहले सीबीआइ में अतिरिक्त निदेशक के रूप में प्रोन्नत किया गया था. इससे पहले, विशेष निदेशक आरके दत्ता ब्यूरो के प्रमुख के पद की दौड़ में थे. उन्हें विशेष सचिव के तौर पर गृह मंत्रालय भेज दिया गया था. 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि निवर्तमान सीबीआइ प्रमुख के उत्तराधिकारी का चयन नहीं किया गया है. सीबीआइ प्रमुख का चयन एक कॉलेजियम करता है. अभी कॉलेजियम की बैठक नहीं हो पायी है.
झारखंड में काम कर चुके हैं : राकेश अस्थाना 1992-2001 तक धनबाद सीबीआइ के एसपी रह चुके हैं. इसके बाद 2001 से 2002 तक रांची में सीबीआइ डीआइजी के रूप में काम किया. इस अवधि में उनके पास पटना और कोलकाता सीबीआइ के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार रहा. रांची और धनबाद में काम करने के दौरान उन्होंने चारा घोटाले के अलावा अलकतरा घोटाले की जांच में अहम भूमिका निभायी.