हिरणपुर के मोहनपुर पंचायत को स्वच्छ और निर्मल बनाने का है सपना

पाकुड़: यदि आप किसी भी काम से पाकुड़ आये हैं, तो एक बार जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत सचिवालय जरूर आइए. झारखंड में दूसरी बार पंचायत चुनाव हुआ है और पंचायत प्रतिनिधि अपने अधिकारों को लेकर ही लगतार संघर्ष करते आ रहे हैं. पर सीमित संसाधान में भी अपने पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 12:46 AM
पाकुड़: यदि आप किसी भी काम से पाकुड़ आये हैं, तो एक बार जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत सचिवालय जरूर आइए. झारखंड में दूसरी बार पंचायत चुनाव हुआ है और पंचायत प्रतिनिधि अपने अधिकारों को लेकर ही लगतार संघर्ष करते आ रहे हैं. पर सीमित संसाधान में भी अपने पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत बनाने की दिशा में हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत की मुखिया सोनोती हांसदा जुटी हुई हैं.

पूरे पंचायत को स्वच्छ व निर्मल पंचायत बनाना इनका सपना है और कम समय में ही सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय को सुसज्जित ढंग से सजा कर इन्होंने यह साफ कर दिया है कि पंचायत सचिवालय की तरह ही पूरे मोहनपुर पंचायत को बनायेंगे. मुखिया अपने सहयोगी समाजसेवी अब्दुल रहीम अंसारी के साथ मिल कर पंचायत सचिवालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, बांध के माध्यम से बेकार हो रहे पानी को रोक कर पंचायत व आस-पास के लोगों को लाभ दिलाने सहित कई काम कर चुकी है.

गांव के बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ कर संपन्न बनाने को लेकर भी इन्होंने प्लान तैयार किया है. इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही पूरे पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए जागरुकता अभियान के साथ-साथ सड़क किनारे नालियों का निर्माण कराये जाने की पहल भी शुरू कर दी है. मुखिया का मानना है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो निश्चित तौर पर किसी भी बेहतर काम को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.

पंचायत सचिवालय में ही बैठ निबटाती हैं समस्या
अधिकांश समस्याओं का निबटारा मुखिया पंचायत सचिवालय में बैठ कर ही निबटा लेती हैं. छोटी-छोटी घटनाओं को पंचायत सचिवालय में ही निबटाते हुए आपस में समझौता करा देती हैं. उनका मानना है कि छोटे-छोटे मामलों को यदि थाना व न्यायालय तक पहुंचाया जाये, तो इससे समाज के विकास की गति रूक जायेगी.

Next Article

Exit mobile version