14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 से ज्यादा स्कूल लेंगे हिस्सा स्कूलों में हो रहा है रजिस्ट्रेशन

रांची: प्रभात खबर ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है़ प्रतियोगिता दो ग्रुप में होगी. सीनियर ग्रुप में 11वीं व 12वीं और जूनियर ग्रुप में आठवीं से 10वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते है़ं स्कूल में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है़ पूरे झारखंड से लगभग दो सौ स्कूल […]

रांची: प्रभात खबर ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है़ प्रतियोगिता दो ग्रुप में होगी. सीनियर ग्रुप में 11वीं व 12वीं और जूनियर ग्रुप में आठवीं से 10वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते है़ं स्कूल में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है़ पूरे झारखंड से लगभग दो सौ स्कूल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता चार चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा स्कूलों में ही होगी.
इसमें विजयी विद्यार्थी को स्कूल चैंपियन का प्रमाण पत्र दिया जायेगा़ सभी स्कूल चैंपियन सिटी चैंपियन में भाग लेंगे अौर वे रांची में होनेवाली सेमीफाइनल राउंड जीत कर फाइनल राउंड में भाग लेंगे. फाइनल राउंड में जीतनेवाले को आकर्षक उपहार मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए 9835482228 पर संपर्क कर सकते है़ं विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के लिए अपने-अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं.
ये स्कूल लेंगे हिस्सा
डीपीएस
जेवीएम श्यामली
डीएवी कपिलदेव
डीएवी बरियातू
डीएवी गांधीनगर
डीएवी हेहल
डीएवी पुंदाग
डीएवी धुर्वा
डीएवी नंदराज
डीएवी आलोक
कैंब्रिज स्कूल टाटी सिल्वे
सेंट्रल एकेडमी बरियातू
आर्मी स्कूल
विकास विद्यालय
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल
ब्रिजफोर्ड
केराली
केवी दीपाटोली
केवी हिनू
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
जी एंड एच हाई स्कूल
विवेकानंद विद्या मंदिर
सरस्वती शिशु मंदिर
सरला बिरला पब्लिक स्कूल
गुरुनानक स्कूल
लाला लाजपत राय
टेंडर हार्ट
लोयला कॉन्वेंट
मनन विद्या
लेडी केसी रॉय
श्रद्धानंद बाल मंदिर
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल
संत फ्रांसिस सामलौंग
संत फ्रांसिस हरमू
संत जेवियर
बिशप वेस्ट कॉट ब्वायज
बिशप वेस्ट कॉट गर्ल्स डोरंडा
बिशप हार्ट मैन
कार्मेल कॉन्वेंट
संत थॉमस
लॉरेटो कॉन्वेंट
सेक्रेट हार्ट
जिला स्कूल
जेके इंटरनेशनल स्कूल
संत जॉन्स स्कूल
बर्लिन पब्लिक स्कूल
विद्या विकास पब्लिक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें