इस माह भी चीनी प्रति कार्ड एक किलो मिलेगी
अक्तूबर से दिसंबर माह तक के लिए चीनी का आवंटन कम रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग दिसंबर माह में भी शहरी व ग्रामीण इलाके में प्रति कार्ड एक-एक किलो चीनी वितरित करेगा. नवंबर माह में भी प्रति कार्ड एक-एक किलो चीनी ही दी गयी थी. प्रति माह प्राथमिकता वाले (पीएच) व अंत्योदय (एएवाइ) दोनों उपभोक्ता […]
अक्तूबर से दिसंबर माह तक के लिए चीनी का आवंटन कम
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग दिसंबर माह में भी शहरी व ग्रामीण इलाके में प्रति कार्ड एक-एक किलो चीनी वितरित करेगा. नवंबर माह में भी प्रति कार्ड एक-एक किलो चीनी ही दी गयी थी. प्रति माह प्राथमिकता वाले (पीएच) व अंत्योदय (एएवाइ) दोनों उपभोक्ता परिवारों को सरकार दो-दो किलो चीनी देती है. अक्तूबर से दिसंबर माह तक के लिए चीनी का अावंटन आपूर्तिकर्ता की अोर से कम किया गया है.
गौरतलब है कि चीनी व नमक को छोड़ खाद्यान्न (चावल व गेहूं) व केरोसिन की मात्रा शहरी व ग्रामीण इलाके के लिए अलग-अलग निर्धारित है. शहरी इलाके में चावल प्रति यूनिट तीन किलो, जबकि ग्रामीण इलाके में प्रति यूनिट पांच किलो दिया जाता है. वहीं शहरों में गेहूं का वितरण प्रति यूनिट दो किलो के हिसाब से होता है, पर ग्रामीण इलाके में गेहूं के उपभोक्ता नहीं हैं. केरोसिन ग्रामीण इलाके में 2.5 लीटर, जबकि शहरी क्षेत्र में दो लीटर प्रति कार्ड दिया जा रहा है.
सफेद राशन कार्ड की तिथि बढ़ी : पीएच तथा एएवाइ के अलावा एपीएल परिवार को भी सरकार राशन कार्ड उपलब्ध करा रही है. सफेद रंग के इस कार्ड पर केरोसिन दिया जाना है. पहले सफेद राशन कार्ड बनवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी, जिसे बढ़ा कर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है. सफेद राशन कार्ड के लिए फॉर्म पंचायत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर निकाय व जिला में उपलब्ध है.