आधे से अधिक एटीएम में पैसे खत्म, लोग परेशान
रांची : शहर की कई जगहों पर रविवार को एटीएम से पैसे नहीं निकलने से लोग परेशान रहे. स्टेट बैंक की 30-40 प्रतिशत एटीएम नकदी की कमी की वजह से बंद रही. राजधानी के हिनू, बिरसा चौक, डोरंडा, कांटाटोली, रातू रोड, सर्कुलर रोड, मेन रोड समेत कई अन्य जगहों पर स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, कैनरा […]
रांची : शहर की कई जगहों पर रविवार को एटीएम से पैसे नहीं निकलने से लोग परेशान रहे. स्टेट बैंक की 30-40 प्रतिशत एटीएम नकदी की कमी की वजह से बंद रही. राजधानी के हिनू, बिरसा चौक, डोरंडा, कांटाटोली, रातू रोड, सर्कुलर रोड, मेन रोड समेत कई अन्य जगहों पर स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक इन टच ब्रांच एटीएम, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक व आइडीबीआइ की एटीएम में सुबह से ही पैसे की कमी हो गयी.
इन बैंकों की एटीएम में दुबारा कैश नहीं डाले जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई. ज्ञात हो कि रांची में सभी सरकारी व निजी बैंकों की 175 से अधिक एटीएम हैं. इनमें से 70-80 एटीएम से ही पैसे की निकासी संभव हो पायी. वहीं जिन एटीएम से पैसे निकल रहे थे, वहां लोगों की लंबी लाइन लगी थी.