राजधानी के यात्रियों को नहीं मिला भोजन
रांची. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 12 घंटे लेट चल रही है. यह ट्रेन बीती रात को 11 बजे के बाद रांची से खुली थी. एक तो ट्रेन लेट है और ऊपर से यात्रियों को खाना नहीं मिला, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये यात्रियों ने कानपुर से लगभग 100 किमी पूर्व हरदाअों में चैन […]
रांची. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 12 घंटे लेट चल रही है. यह ट्रेन बीती रात को 11 बजे के बाद रांची से खुली थी. एक तो ट्रेन लेट है और ऊपर से यात्रियों को खाना नहीं मिला, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये यात्रियों ने कानपुर से लगभग 100 किमी पूर्व हरदाअों में चैन खींचकर कर ट्रेन को रोक दिया अौर हंगमा करने लगे.
बाद में यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को चालू करवाया गया. समाचार लिखे जाने के समय ट्रेन दिल्ली से 117 किमी दूर थी. नाराज यात्रियों ने बताया कि खाना न मिलने से विशेषकर छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है.
इस संदर्भ में एनई रेलवे के सीपीआरअो नीरज शर्मा ने कहा कि हर हाल में पैंट्रीकार मैनेजर को भोजन उपलब्ध कराना है. भोजन क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया, इसकी जांच करेंगे अौर इसकी शिकायत को रेलवे बोर्ड से की जायेगी. उन्होंने कहा कि ट्रेन विलंब होने की स्थिति में भी उन्हें हर हाल में भोजन उपलब्ध कराना है.