टाटा पावर बनायेगा सेना के लिए मल्टी रॉकेट लांचर सिस्टम
रांची. टाटा पावर के रणनीतिक इंजीनियरिंग डिवीजन (टाटा पावर एसईडी)को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का ऑर्डर मिला है. इसके अंतर्गत कंपनी की ओर से भारतीय सेना को एक रेजिमेंट कमांड पोस्ट और लॉन्चर ऑफ पिनाका मल्टी रॉकेट लांचर सिस्टम (एमआरएलएस) की आपूर्ति की जायेगी. 200 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में 20 लांचर और आठ […]
रांची. टाटा पावर के रणनीतिक इंजीनियरिंग डिवीजन (टाटा पावर एसईडी)को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का ऑर्डर मिला है. इसके अंतर्गत कंपनी की ओर से भारतीय सेना को एक रेजिमेंट कमांड पोस्ट और लॉन्चर ऑफ पिनाका मल्टी रॉकेट लांचर सिस्टम (एमआरएलएस) की आपूर्ति की जायेगी. 200 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में 20 लांचर और आठ कमांड पोस्ट की आपूर्ति शामिल है.
पिनाका वेपन सिस्टम, हथियार शोध एवं विकास इकाई (डीआरडीओ) के सहयोग से भारतीय निजी उद्योग द्वारा डिजाइन और विकसित किये गये पहले क्रिएट इन इंडिया उत्पादों में से एक हैै. यह भारत सरकार के मेक इन इंडिया का एक उदाहरण है. कंपनी भारतीय सेना को जल्दी अपग्रेड करने, नयी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल, कम समय में मरम्मत का विकल्प भी उपलब्ध कराती है. टाटा पावर एसईडी ने 2006-2010 के दौरान पिनाका लांचर और कमांड पोस्ट के एक रेजिमेंट की डिलेवरी दी थी, जिसे उस वक्त सेना में परीक्षण किया गया था.
मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम पिनाका एक एरिया वेपन सिस्टम है. इसकी फायर करने की दर काफी तेज है. कारगिल युद्ध के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया गया था. ऑर्डर हासिल करने पर टाटा पावर एसईडी के सीइओ राहुल चौधरी ने कहा कि टाटा पावर एसईडी पहले क्रिएट इन इंडिया उत्पादों के सफल विकास का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है. पिनाका की सफलता के बाद हम डीआरडीओ के साथ अन्य वेपन सिस्टम डेवलपमेंट प्रोग्राम में सफलता प्राप्त करने के प्रति प्रतिबद्ध बने रहेंगे.