इंटरनेट की स्पीड धीमी लेन-देन प्रभावित : चेंबर
रांची : झारखंड में इंटरनेट की धीमी स्पीड को लेकर झारखंड चेंबर ने मंगलवार को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा को पत्र लिखा है. झारखंड चेंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रतिबंधित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान […]
रांची : झारखंड में इंटरनेट की धीमी स्पीड को लेकर झारखंड चेंबर ने मंगलवार को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा को पत्र लिखा है. झारखंड चेंबर के महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रतिबंधित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर झारखंड कैशलेस सोसाइटी की ओर तेजी से बढ़नेवाला प्रथम राज्य बनकर उभरा है.
ऐसे समय में सभी मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की जिम्मेवारी अति महत्वपूर्ण है. लेकिन किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने में नेटवर्क की समस्या मुख्य रूप से बाधक बनी हुई है. इंटरनेट की धीमी स्पीड और नेटवर्क के बार-बार खराब होने से व्यापारिक लेन-देन और बैंकों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. चेंबर ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि सभी मोबाइल कंपनियों को बेहतर नेटवर्क के लिए उचित दिशा-निर्देश दें.
जीएसटी में निबंधन के लिए प्रशिक्षण आज : जीएसटी के निबंधन में हो रही परेशानी को देखते हुए वाणिज्यकर विभाग द्वारा रांची प्रमंडल में बुधवार को शाम चार बजे बैठक का आयोजन किया गया है. इसी दिन एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है. इसमें निबंधन करने की विधि बतायी जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को चेंबर भवन में बैठक भी हुई. झारखंड चेंबर के वाणिज्यकर उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि बुधवार को आयोजित बैठक अधिक-से-अधिक व्यवसायी भाग लें. बैठक में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल, विवेक टिबड़ेवाल आदि उपस्थित थे.