13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 एसपी व पांच एएसपी का तबादला, अश्विनी खूंटी के एसपी

रांची: राज्य सरकार ने मंगलवार को 15 एसपी और पांच एएसपी तबादला किया. पलामू, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, जामताड़ा, सरायकेला, चाईबासा, जामताड़ा, गोड्डा, रेल जमशेदपुर व जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का तबादला किया गया है. इंद्रजीत महथा को पलामू का नया एसपी बनाया गया है. आलोक गढ़वा के और अश्विनी कुमार सिन्हा खूंटी के एसपी बनाये […]

रांची: राज्य सरकार ने मंगलवार को 15 एसपी और पांच एएसपी तबादला किया. पलामू, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, जामताड़ा, सरायकेला, चाईबासा, जामताड़ा, गोड्डा, रेल जमशेदपुर व जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का तबादला किया गया है. इंद्रजीत महथा को पलामू का नया एसपी बनाया गया है. आलोक गढ़वा के और अश्विनी कुमार सिन्हा खूंटी के एसपी बनाये गये हैं. प्रियदर्शी आलोक रामगढ़ के नये एसपी बनाये गये हैं.
नाम कहां थे कहां गये
पटेल मयूर कन्हैयालाल एसपी पलामू एसपी स्पेशल ब्रांच
इंद्रजीत महथा एसपी, सरायकेला-खरसावां एसपी, पलामू
आलोक कुमार एसपी, एसीबी एसपी, गढ़वा
प्रियदर्शी आलोक एसपी, गढ़वा एसपी, रामगढ़
अनिष गुप्ता एसपी, खूंटी एसपी, चाईबासा
अश्विनी कुमार सिन्हा एसपी, स्पेशल ब्रांच एसपी, खूंटी
15 एसपी व पांच एएसपी का तबादला
डॉ एन तमिल वैनन एसपी, रामगढ़ राज्यपाल के एडीसी
जया राय एसपी, सीआइडी एसपी, जामताड़ा
मनोज कुमार सिंह एसपी जामताड़ा एसपी एसीबी
माइकल एस राज एसपी चाईबासा एसपी स्पेशल ब्रांच
संजीव कुमार एसपी, गोड्डा एसपी, सरायकेला
हरिलाल चौहान एडीसी, राज्यपाल एसपी, गोड्डा
मृत्युंजय किशोर मित्तू एसपी, रेल जमशेदपुर एसपी, एससीआरबी
शैलेंद्र कुमार वर्णवाल कमांडेंट, जैप-छह ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर
मो अरशी ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर एसपी, रेल जमशेदपुर
एएसपी रैंक के अधिकारी जो बदले गये
ब्रज मोहन पासवान कमांडेंट, आइआरबी-एक प्रभारी एसपी, सीआइडी
अंबर लकड़ा एएसपी अभियान, सरायकेला कमांडेंट, आइआरबी-एक
अजीत पीटर डुंगडुंग एएसपी, स्पेशल ब्रांच प्रभारी एसपी एटीएस, सीआइडी
अनुरंजन किस्पोट्टा एएसपी, सीआइडी प्रभारी एसपी, झारखंड जगुआर
मणिलाल मंडल एएसपी अभियान, कोडरमा प्रभारी कमांडेंट, जैप-छह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें