पूर्ववर्ती छात्र मिले, यादें ताजा हुईं

रांचीः रांची विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को हुआ. इसमें धनबाद, झुमरीतिलैया, हजारीबाग, चाईबासा, जमशेदपुर, गुमला, बेड़ो, मांडर, बेगुसराय आदि क्षेत्रों से 150 पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पुराने सहपाठी आपस में मिले और पुरानी यादों को ताजा किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 4:43 AM

रांचीः रांची विवि के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को हुआ. इसमें धनबाद, झुमरीतिलैया, हजारीबाग, चाईबासा, जमशेदपुर, गुमला, बेड़ो, मांडर, बेगुसराय आदि क्षेत्रों से 150 पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

पुराने सहपाठी आपस में मिले और पुरानी यादों को ताजा किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन भी मौजूद थे. डॉ रजिउद्दीन ने कहा कि रांची विवि ने यह अच्छी शुरुआत की है. पूर्ववर्ती छात्रों के मिलने से अनुभवों का आदान-प्रदान होता है. तरक्की के नये रास्ते भी खुलते हैं. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सरस्वती मिश्र ने कहा कि ऐसे सम्मेलन से विश्व बंधुत्व की भावना जगती है.

भविष्य में भी पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह होंगे.पूर्ववर्ती छात्रों में डॉ यूके बक्शी, डॉ हाशी सरकार, डॉ रणभूषण प्रसाद, डॉ उपेंद्र उपाध्याय, सुरेश प्रसाद, डॉ राजकुमारी सिन्हा, डॉ उषा रानी मेहता, डॉ विमला कुमारी मौजूद थीं. इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन हुआ. समापन डॉ सुशील अंकन द्वारा रचित दर्शनशास्त्र की आरती के साथ किया गया.

Next Article

Exit mobile version