पीडीएस दुकानदारों की समस्या का समाधान हो
रांची: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री सहित विभागीय सचिव को ज्ञापन दिया है. इसमें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से संबंधित समस्याअों का समाधान करने को कहा गया है. संघ के अध्यक्ष अोंकार नाथ झा के अनुसार समाधान न होने पर 31 मार्च 2017 को प्रखंड से जिला मुख्यालय तक […]
रांची: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री सहित विभागीय सचिव को ज्ञापन दिया है. इसमें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से संबंधित समस्याअों का समाधान करने को कहा गया है. संघ के अध्यक्ष अोंकार नाथ झा के अनुसार समाधान न होने पर 31 मार्च 2017 को प्रखंड से जिला मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया जायेगा तथा एक अप्रैल से पीडीएस दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जायेगी. हालांकि संघ ने कहा है कि वह इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार है.
संघ की प्रमुख मांगों में वितरण दिवस की व्यवस्था समाप्त कर खाद्यान्न व केरोसिन का लगातार वितरण शुरू करना, जिन लाभुकों की अाधार सीडिंग में गड़बड़ी दिखती है तथा जिनके अंगूठे का मिलान नहीं होता, वैसे लाभुक परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार दुकानदार द्वारा या फिर एनआइसी से मशीन में डाला जाना, केरोसिन तेल में ढुलाई-भराई से होनेवाली कमी की मात्रा की भरपाई करना व केरोसिन में कमीशन दो रु प्रति लीटर करना तथा अनाज कम होने की शिकायत पर सिर्फ दुकानदार नहीं बल्कि गोदाम प्रबंधक व परिवहन अभिकर्ताअों पर भी कार्रवाई करना शामिल है.
संघ के अनुसार कनेक्टिविटी की समस्या के कारण वितरण दिवस के आयोजन में अक्सर परेशानी होती है. संघ ने यह भी कहा है कि केरोसिन के मूल्य में हर माह दो बार वृद्धि हो जाती है. पर ई-पॉश मशीन पुरानी दर ही दिखाती है. इससे दुकानदारों को परेशानी होती है. इसके अलावा कम राशन कार्ड (50 तक) वाले पीडीएस दुकानदारों के कार्ड की संख्या बढ़ाने तथा सभी चीजों में कमीशन समाप्त कर तमिलनाडु की तर्ज पर न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये देने की बात भी संघ ने कही है.