प्रशासन ने हरमू रोड से अतिक्रमण हटाया
रांची: जिला प्रशासन ने बुधवार को हरमू रोड से अतिक्रमण हटाया. इस अभियान में शेष बचे 10-12 अतिक्रमण हटाये गये. हरमू रोड इलाके में लगभग 30-40 अतिक्रमण चिह्नित किये गये थे. अतिक्रमण अभियान तीन चरणों में चला. शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. वहीं, टीम राजभवन के सरकारी […]
रांची: जिला प्रशासन ने बुधवार को हरमू रोड से अतिक्रमण हटाया. इस अभियान में शेष बचे 10-12 अतिक्रमण हटाये गये. हरमू रोड इलाके में लगभग 30-40 अतिक्रमण चिह्नित किये गये थे.
अतिक्रमण अभियान तीन चरणों में चला. शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. वहीं, टीम राजभवन के सरकारी आवासीय परिसर में खटाल भी हटाने पहुंची. लोगों ने कहा कि उनके पास चार गायें थीं, जिन्हें हटा लिया गया है.
लोगों ने 15 दिसंबर तक का समय लिखित तौर पर मांगा है. अतिक्रमण अभियान में सीआइ श्रवण कुमार, अमीन कपिल राम, राजस्व कर्मचारी नवल किशोर, पीडब्ल्यूडी की ओर से जितेंद्र कुमार जूनियर इंजीनियर बी उरांव समेत आदि मौजूद थे.