विकास आयुक्त ने कहा,पंचायतनामा ने जनसरोकार से जुडी खबरों को प्राथमिकता दी

रांची: पंचायतनामा की दूसरी वर्षगांठ पर सोमवार (17 फरवरी) को प्रभात खबर कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथिविकास आयुक्त सुधीर प्रसाद ने पंचायतनामा की तारीफकरते हुए कहा, यह दैनिक अखबारों से भिन्न है, इसके प्रत्येक अंक में जनसरोकार से जुड़ी खबरे प्रमुखता से रहती है. साथ ही पोजिटिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 7:40 AM

रांची: पंचायतनामा की दूसरी वर्षगांठ पर सोमवार (17 फरवरी) को प्रभात खबर कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथिविकास आयुक्त सुधीर प्रसाद ने पंचायतनामा की तारीफकरते हुए कहा, यह दैनिक अखबारों से भिन्न है, इसके प्रत्येक अंक में जनसरोकार से जुड़ी खबरे प्रमुखता से रहती है.

साथ ही पोजिटिव खबरों को विशेष स्थान दिया जाता है. पत्रकारिता में ऐसे प्रयास होने चाहिए. आजकल अखबारों में नकारात्मक खबरों को प्रमुखता के साथ पेश किया जाता है. शहरों की तुलना में गांव में ज्यादा जिंदादिली है और पंचायतनामा ने ग्रामीण पत्रकारिता में अच्छा काम किया है.

हमें पूरा विश्वास है कि आगे भी इसी तरह काम करता रहेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सलाह देते हुए कहा कि अधिकार के साथ- साथ प्रयास भी करते रहना चाहिए हम केवल अधिकार की बात करते है इसको पाने के लिए प्रयास कभी नहीं करते.

कार्यक्रम में उपस्थित सुंदरी तिर्की ( जिला परिषद अध्यक्ष) ने कहा, पंचायतनामा बड़े – बड़े आंदोलनों का गवाह रहा है इन दो वर्षों में पंचायतनामा ने बहुत बेहतर काम किया है.

जनप्रतिनिधि सरकारी प्रयास के साथ – साथ अपने प्रयास से भी आगे बढ़ सकते है लेकिन आज उन्हें सरकारी प्रयास की चिंता अधिक है. तिर्की ने पंचायतनामा से आग्रह किया जनप्रतिनिधियों की आंख बने और उनके अधिकार की बातों को पत्रिका में विशेष स्थान दें.उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने अधिकारों के लिए हमेशा जागरूक रहे और लड़ते रहे.

इस समारोह में झारखंड सरकार के विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद, झारखंड आजीविका मिशन के सीइओ पारितोष उपाध्याय, विकास भारती के प्रमुख अशोक भगत एवंरामकृष्ण मिशन के स्वामी शशांकानंद उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version