अंडमान निकोबार के हैवलॉक में फंसे सीएमपीडीआइ के इंजीनियर

रांची: अंडमान निकोबार के आइलैंड हैवलॉक में सीएमपीडीआइ के अधिकारी राहुल सक्सेना अपने परिवार के साथ फंसे हुए हैं. शुक्रवार को करीब 11 बजे कार्यालय के सहयोगी सम्राट दास से उनका संपर्क हुआ है. इसके बाद उनका दोनों मोबाइल नंबर आउट ऑफ रीच बता रहा है. कंप्यूटर इंजीनियर सक्सेना दो दिसंबर को अंडमान निकोबार गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 1:14 AM
रांची: अंडमान निकोबार के आइलैंड हैवलॉक में सीएमपीडीआइ के अधिकारी राहुल सक्सेना अपने परिवार के साथ फंसे हुए हैं. शुक्रवार को करीब 11 बजे कार्यालय के सहयोगी सम्राट दास से उनका संपर्क हुआ है. इसके बाद उनका दोनों मोबाइल नंबर आउट ऑफ रीच बता रहा है.
कंप्यूटर इंजीनियर सक्सेना दो दिसंबर को अंडमान निकोबार गये हैं. तीन दिसंबर को अपनी पत्नी और बेटे के साथ हैवलॉक पहुंचे थे. वहां तूफान आ जाने के कारण करीब एक हजार टूरिस्ट वहां फंस गये हैं. इसमें रांची के एक और परिवार के फंसे होने की सूचना है. श्री सक्सेना के सहयोगी श्री दास ने बताया कि उससे बात हुए तो बताया कि शुक्रवार तक किसी तरह भोजन चल पायेगा. उसके बाद भोजन भी नहीं मिल पायेगा. दूर से नेवी का जहाज दिख रहा था, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ रहा था. हवाई उड़ान संभव नहीं हो पा रहा है. वहां से निकालने का प्रयास अब तक विफल है.
हैवलॉक में लगातार हो रही है बारिश : हैवलॉक अंडमान निकोबार से करीब ढाई घंटे की दूरी पर है. गहरा निम्न दबाव के कारण वहां लगातार बारिश हो रही है. वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना को लगाया गया है. श्री सक्सेना का कोलकाता से छह दिसंबर को फ्लाइट था. वहां से नहीं निकल पाने के कारण यह भी छूट गया है. श्री दास ने बताया कि सीएमपीडीआइ के अधिकारी उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहुत मुश्किल से कभी-कभी संपर्क हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version