Loading election data...

रांची विवि छात्र संघ चुनाव : 24 फीसदी मतदान, मतों की गिनती जारी

रांची : कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को रांची विवि छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. वहीं आज मतो की गिनती शुरू हो गयी है. चुनाव के नतीजे आज ही आ जायेंगे. कल के मतदान में 24 फीसदी वोट पड़े, जबकि 2007 में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. आज यह पता चल जायेगा कि किसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 12:59 PM

रांची : कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को रांची विवि छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. वहीं आज मतो की गिनती शुरू हो गयी है. चुनाव के नतीजे आज ही आ जायेंगे. कल के मतदान में 24 फीसदी वोट पड़े, जबकि 2007 में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. आज यह पता चल जायेगा कि किसकी किस्मत में हार और किसके गले में हार (जीत की माला) पड़ेगा इसका फैसला होगा.

छात्र संघ चुनाव पांच पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव के पद के लिए हुआ है. 200 बूथ पर 437 उम्मीदवारों के भाग्य बक्से में बंद हो गये थे. सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू है. आज ही शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. पद ग्रहण संबंधित कॉलेजों में होंगे, जबकि पीजी विभाग के लिए स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

सिर्फ 27 हजार ने डाला वोट एक लाख 13 हजार 510 विद्यार्थियों का नाम

मतदाता सूची में 13 हजार 510 विद्यार्थियों का नाम था, लंकिन केवल 27000 विद्यार्थियों ने मतदान में हिस्‍सा लिया. विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही. सिर्फ 27 हजार 194 विद्यार्थी ने ही वोट डाले. यानी 24 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव मेंलड़कों के मुकाबले लड़कियों में खासा उत्साह रहा. 11 हजार 134 लड़कों ने वोट दिया, जबकि 14 हजार 283 लड़कियों ने मत का प्रयोग किया. दोपहर दो बजे तक10.9 प्रतिशत मतदान हुआ था. शाम 4.30 बजे यह आंकड़ा 24 प्रतिशत तक पहुंचा. सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत आरटीसी बीएड कॉलेज में 93.5 प्रतिशतरहा. यहां 200 में 197 वोटर ने वोट डाले. नौ दिसंबर को पीजी विभागों व कॉलेजों में अपराह्न दो बजे तक 10.9 प्रतिशत ही मतदान हुए. लगभग सभी कॉलेजों मेंशांति पूर्वक मतदान हुआ.

मतदान दिन के 10.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन उम्मी दवारों के साथ-साथ वोटर सुबह नौ बजे से ही परिसर में पहुंचने लगे थे. सुबह में लगभग सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि दो बजे के बाद वोटरों की संख्या काफी कम हो गयी. सभी कॉलेजों के पास छात्र संगठनों ने वोटरों की सुविधा के लिए अपने-अपने कैंप लगाये थे.

रांची विमेंस कॉलेज की छात्राएं आपस में भिड़ीं

रांची वीमेंस कॉलेज में अपराह्न में कुछ लड़कियां आपस में भिड़ गयीं, वहीं कई छात्र संगठनों के सदस्यों व पुलिस के साथ भी धक्का – मुक्की हुई. डोरंडा कॉलेज में भी बोगस मतदान को लेकर कुछ देर हंगामा हुआ. एसएस मेमोरियल कॉलेज में भी बोगस मतदान की बात पर कुछ देर के लिए विवाद हुआ. मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज में भी बोगस मतदान की अफवाह पर हंगामा हुआ. हालांकि पुलिस व कॉलेज प्रशासन की मुस्तैदी से मामला शांत करा लिया गया. मारवाड़ी कॉलेज में एक विद्यार्थी फरजी आइ कार्ड दिखा कर मतदान करने का प्रयास कर रहा था, जिसे डांट कर भगाया गया.

Next Article

Exit mobile version