मरीजों को अत्याधुनिक इलाज शीघ्र मिले : चंद्रवंशी

स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज का लिया जायजा, दिया दिशा-निर्देश रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को रिम्स डेंटल कॉलेज का जायजा लिया. वह सुबह साढ़े नौ बजे डेंटल कॉलेज परिसर पहुंचे. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल एवं प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ बीके प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि डेंटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 7:48 AM
स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज का लिया जायजा, दिया दिशा-निर्देश
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को रिम्स डेंटल कॉलेज का जायजा लिया. वह सुबह साढ़े नौ बजे डेंटल कॉलेज परिसर पहुंचे. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल एवं प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ बीके प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि डेंटल अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सेवाओं को शुरू करने का कार्य प्रगति पर है. 20 डेंटल चेयर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
शेष डेंटल चेयर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन लगायी जा चुकी है. अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के मरीजाें को अत्याधुनिक इलाज मिलना चाहिए, ताकि वह बाहर के राज्य मेें नहीं जायें. अाप लोग यह प्रयास करें कि नये साल में अस्पताल में सारी सुविधाएं शुरू हो जाये. मौके पर प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी सहित दंत चिकित्सक मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने दांत का कराया इलाज : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी दांतों की समस्या से संबंधित परामर्श भी लिया. विभागाध्यक्ष डॉ बीके प्रजापति ने मंत्री के दांतों को देखा. उन्हें दंत प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी. मंत्री को बताया गया कि अगले माह के अंत तक प्रत्यारोपण सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू हो जायेगी. उस समय आपके दंत का प्रत्यारोपण भी किया जा सकता है. फिलहाल उन्हें दवा लेने का परामर्श दिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को रिम्स में एमआरआइ जांच करायी. वह कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं. एमआरआइ जांच होने पर उनकी रिपोर्ट न्यूरो सर्जन डॉ अनिल कुमार एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एके वर्मा ने देखा. श्री चंद्रवंशी ने ब्लड सुगर की भी जांच करायी. उनका सुगर लेबल 127 आया, जो सामान्य था. सुगर सामान्य होने पर काफी खुश नजर आये. चिकित्सकों ने उन्हें हड्डी की समस्या से बचने की सलाह दी. रिम्स स्थित अपने कार्यालय में कुछ देर बैठने के बाद वह वहां से चले गये.

Next Article

Exit mobile version