कोकर की महिला ने जहर खाकर दी जान

गोतनी से सीढ़ी धोने को लेकर हुआ था विवाद महिला के मायकेवाले को भी दी गयी घटना की जानकारी मायकेवाले का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस रांची : सदर थाना के कोकर सुंदर बिहार में रविवार को 28 वर्षीय महिला सबिता देवी ने जहर खान जान दे दी. सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 7:26 AM

गोतनी से सीढ़ी धोने को लेकर हुआ था विवाद

महिला के मायकेवाले को भी दी गयी घटना की जानकारी

मायकेवाले का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस

रांची : सदर थाना के कोकर सुंदर बिहार में रविवार को 28 वर्षीय महिला सबिता देवी ने जहर खान जान दे दी. सूचना मिलने पर रात के करीब नौ बजे पुलिस उनके घर पहुंची. जांच के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि सबिता देवी का विवाद गोतनी से सीढ़ी धोने को लेकर हुआ था. इसके बाद महिला अपने कमरे में चली गयी और उसने जहर खा लिया. घटना के बाद परिजन महिला के बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे. जहां इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया गया. महिला के पति पेशे से वकील हैं. उनके दो बच्चे हैं. घटना के बाद बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस के अनुसार महिला चौपारण की रहनेवाली है. उनके मायकेवाले को घटना की सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने महिला के कमरे से उस ग्लास को भी जब्त किया है, जिसमें महिला ने जहर घोल कर पी लिया था.

पुलिस को आशंका है कि महिला ने सल्फास पीकर जान दी है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के मायकेवालों के आने के बाद उनसे भी बयान लिया जायेगा. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version