विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधियों के लिए जोड़-तोड़ शुरू

विवि प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी, 15 दिसंबर को होगा नामांकन रांची : कॉलेजों में छात्र प्रतिनिधि के चयन के बाद अब विवि स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विवि प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 20 दिसंबर को विवि स्तर पर छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा,जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 7:32 AM
विवि प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी, 15 दिसंबर को होगा नामांकन
रांची : कॉलेजों में छात्र प्रतिनिधि के चयन के बाद अब विवि स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विवि प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 20 दिसंबर को विवि स्तर पर छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा,जिसमें कॉलेज स्तर पर चयनित प्रतिनिधि भाग लेंगे. इससे पूर्व 15 दिसंबर को नामांकन दाखिल किये जायेंगे.
कॉलेज स्तर आये परिणाम के बाद अलग-अलग छात्र संगठन चयनित प्रतिनिधियों के अपने-अपने संगठन से जुड़े होने का दावा कर रहे हैं. इनमें से दो कॉलेज ऐसे हैं जिनके प्रतिनिधियों पर दो छात्र संगठन का दावा है. पर ये छात्र प्रतिनिधि किसके साथ हैं, इसका पता 20 दिसंबर को ही लगेगा.
वैसे अब तक परिणाम और दावों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आदिवासी छात्र संघ के सबसे अधिक प्रतिनिधि चुनकर आने की बात सामने आयी है. अब आगे का चुनाव छात्र संगठन के नाम से लड़ा जायेगा, इसलिए गहमा-गहमी भी अधिक बढ़ गयी है. छात्र संगठन विवि स्तर पर अपनी जीत का गणित बैठाने में लग गये है. पीजी समेत 18 कॉलेजों में कुल 90 सदस्यों का चयन हो चुका है. इसमें से प्रत्येक पद के लिए 10 चयनित प्रतिनिधि जिनके साथ होंगे, उनका विवि स्तर पर जीत सुनिश्चित हो सकेगा. छात्र संगठनों के दावे के अनुरूप भी एक संगठन के साथ अध्यक्ष के लिए कॉलेज स्तर पर चयनित 10 प्रतिनिधि नहीं हैं. ऐसे में जोड़-तोड़ का खेल भी चलना तय है.
क्या कहते हैं छात्र संगठनों के प्रतिनिधि
जीत हमारी होगी. खुद से दावा करने से नहीं होगा. कितने पदों पर किसकी जीत होगी. यह 20 को ही दिखेगा.
हरीश, आजसू छात्र संघ के प्रदेश सह संयोजक
किसके पाले में गेंद है यह 20 को ही पता चलेगा. निर्दलीय छात्र प्रतिनिधियों ने समर्थन का दावा कर दिया है. निर्दलीयों का साथ मिलेगा यह आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधियों की अपनी बात है.
अटल पांडेय, प्रदेश सह मंत्री, एबीवीपी
कुछ दल आंकड़ों का खेल कर रहे हैं, उन्हें भ्रम हो गया है कि निर्दलीय उनके साथ हैं. 20 को ही पता चल जायेगा कि निर्दलीय किनके साथ हैं.
तालकेश्वर, छात्र संघ प्रभारी
झारखंड छात्र मोरचा

Next Article

Exit mobile version