पूर्ववर्ती छात्र नवोदय स्कूल में जुटे, पुरानी यादें ताजा की
रांची : बीआइटी मेसरा परिसर स्थित नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह मना. समारोह का उदघाटन रांची के उपायुक्त मनोज कुमार और नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के डॉ डीएस कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है […]
रांची : बीआइटी मेसरा परिसर स्थित नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह मना. समारोह का उदघाटन रांची के उपायुक्त मनोज कुमार और नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के डॉ डीएस कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि वे नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हैं. उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा पूर्ववर्ती छात्रों का एलुमनी बनाने की बात कही. मिलन समारोह में नवोदय विद्यालय के झारखंड के 19 जिलों के पूर्ववर्ती छात्र समेत देश भर से तीन सौ से अधिक छात्र शामिल हुए. पूर्ववर्ती छात्र राजेश चौरसिया ने संगठित होकर नवोदय विद्यालय के संघ को मजबूत करने का आग्रह किया.
यह तय किया गया कि झारखंड के प्रत्येक जिले से पांच-पांच पूर्ववर्ती छात्रों का चुनाव किया जायेगा. ये छात्र प्रत्येक वर्ष के सम्मेलन में शामिल होंगे. सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डीके मोदी ने किया. इस अवसर पर आइएएस अधिकारी राम विकास यादव, डॉ शंकर चाहल, टाटा स्टील के अविनाश कुमार, दिव्या रानी, प्रथम सिंह, डॉ भरत कुमार, एमएन बनर्जी समेत अन्य मौजूद थे.