रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को गुणवत्तायुक्त बनाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी हाल में यह स्थिति न हो कि सड़क कमजोर क्वालिटी की बने. अगर पीएमजीएसवाइ की सड़क का स्पेसिफिकेशन राज्य के अनुरूप नहीं हो, तो इसे बदल दिया जाये. यह स्पष्ट किया गया है कि अगर राज्य के अनुरूप सड़क को बेहतर क्वालिटी का बनना हो और इसके लिए अतिरिक्त पैसे की जरूरत हो, तो राज्य सरकार इसका वहन करेगी. राज्य सरकार पूरक बजट में इसका प्रावधान करेगी. अफसरों को यह क्लीयर कर दिया गया है कि क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना है.
ऐसा न हो कि स्पेसिफिकेशन का नाम लेकर कम गुणवत्ता वाली सड़क बना दी जाये. पीएमजीएसवाइ के प्रावधान के मुताबिक ही सड़क बने और बाद में टूटे या फेल कर जाये, ऐसा किसी भी हाल में न हो. एक ही बार सड़क बेहतर बनायी जाये. यानी स्पेसिफिकेशन बदल कर और राशि लगा कर उसे बेहतर कर दिया जाये.