दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

फुसरो/मरकच्चो. फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य हीरक रोड पर फुसरो-कल्याणी पीओ कार्यालय के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें बीकेबी कंपनी के तारमी साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद और भांजा सोनू शामिल हैं. रानीबाग ढोरी बस्ती निवासी सोनू ने तीन दिन पहले ही नयी बाइक खरीदी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 1:06 AM

फुसरो/मरकच्चो. फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य हीरक रोड पर फुसरो-कल्याणी पीओ कार्यालय के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें बीकेबी कंपनी के तारमी साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद और भांजा सोनू शामिल हैं. रानीबाग ढोरी बस्ती निवासी सोनू ने तीन दिन पहले ही नयी बाइक खरीदी थी. दोनों नयी बाइक से कल्याणी की ओर जा रहे थे. तभी हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

वहीं, मरकच्चो के नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कटरियाटांड़ के समीप सोमवार की देर शाम दुर्घटना में टायर रिपेयरिंग दुकान के संचालक मो. अरशद (30) की मौत हो गयी. अरशद बिहार के छपरा का रहनेवाला था. वह तीन बच्चों व पत्नी के साथ कतरीयाटांड़ में किराये के मकान में रहता था.

Next Article

Exit mobile version