हर घर में 2022 तक नल से मिलेगा पानी

रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जिस तरह खुले में शौच से मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, उसी तरह 2022 तक हर घर में जल-नल की योजना बनायी गयी है. यानी 2022 तक झारखंड के ग्रामीण इलाकों के सभी घरों में पाइप से जलापूर्ति की जायेगी. पहले चरण में रामगढ़ और धनबाद में अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 1:12 AM
रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जिस तरह खुले में शौच से मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, उसी तरह 2022 तक हर घर में जल-नल की योजना बनायी गयी है. यानी 2022 तक झारखंड के ग्रामीण इलाकों के सभी घरों में पाइप से जलापूर्ति की जायेगी.
पहले चरण में रामगढ़ और धनबाद में अभियान चलाया जा रहा है. 50 प्रतिशत योजना को पूरा कर लिया गया है. विभाग द्वारा अभियान के तहत रामगढ़ में 250 करोड़ रुपये और धनबाद में एक हजार करोड़ की योजना आरंभ की गयी है. रामगढ़ जिले के तीन प्रखंड रामगढ़, गोला और दुलमी के शतप्रतिशत घरों में पाइपलाइन से जलापूर्ति आरंभ कर दी गयी है.
डीएमएफ से लिया गया है फंड
विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख रमेश कुमार ने बताया कि जल-नल योजना के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही वजह है कि पहले चरण में खनिज बहुल इलाकों में ही जल-नल योजना आरंभ की गयी है. रामगढ़ और धनबाद के अलावा चतरा, चाईबासा, बोकारो, गोड्डा में भी जल्द ही योजना आरंभ की जायेगी. अभियंता प्रमुख ने कहा कि वैसे तो 2022 तक जल-नल योजना पूरा करना है. पर विभाग ने 2020 तक ही ही सभी घरों में जलापूर्ति करने की योजना पर काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version