चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सोलंकी रोड नंबर तीन निवासी चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया़ दुष्कर्म का प्रयास सोलंकी निवासी रोहित कच्छप ने किया़ बच्ची के छोटे भाई के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़े, तो राेहित कच्छप बच्ची काे छोड़ कर भाग गया़ इस संबंध में […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सोलंकी रोड नंबर तीन निवासी चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया़ दुष्कर्म का प्रयास सोलंकी निवासी रोहित कच्छप ने किया़ बच्ची के छोटे भाई के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़े, तो राेहित कच्छप बच्ची काे छोड़ कर भाग गया़ इस संबंध में बच्ची के पिता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म के प्रयास के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताया जाता है कि बच्ची के माता-पिता सोलंकी में चाय पकौड़ी का छोटा-मोटा होटल चलाते है़ं .
माता-पिता होटल में थे़ उसी दौरान होटल संचालक की चार वर्षीय पुत्री व तीन वर्षीय पुत्र को रोहित कच्छप बहला-फुसला कर सुनसान इलाके में ले जाने लगा. थोड़ा आगे जाने पर पुत्र को भगा दिया़ उसके बाद पुत्र ने शोर मचाना शुरू किया़ उसकी आवाज सुन कर मोहल्ले के लोग दौड़े, तो बच्ची को रोहित कच्छप छोड़ कर भाग गया़ इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है़