13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर में पिकअप वाहन ने बाइक को चपेट में लिया, ससुर-दामाद की मौत

मांडर: मांडर-टांगरबसली मार्ग पर बुढ़ाखुखरा के निकट मंगलवार को पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार टांगरबसली निवासी अली मोहम्मद (55 वर्ष) व मोरो कुम्बाटोली के जाकिर अंसारी (35 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक रिश्ते में ससुर-दामाद हैं. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के […]

मांडर: मांडर-टांगरबसली मार्ग पर बुढ़ाखुखरा के निकट मंगलवार को पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार टांगरबसली निवासी अली मोहम्मद (55 वर्ष) व मोरो कुम्बाटोली के जाकिर अंसारी (35 वर्ष) की मौत हो गयी.

मृतक रिश्ते में ससुर-दामाद हैं. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अली मोहम्मद दामाद जाकिर अंसारी के साथ बाइक से टांगरबसली से किसी काम के लिए मांडर आ रहे थे. बुढ़ाखुखरा के समीप सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन (जेएच 07सी-5578) ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिससे जाकिर अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जबकि अली मोहम्मद ने मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया. हादसे के बाद सवारी पिकअप का चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. मांडर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. परिजनों के अनुसार इटकी के मोरो कुम्बाटोली निवासी जाकिर अंसारी सोमवार की शाम अपने ससुराल आया था. उसके छह छोटेे बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें