कैशलेस व्यवस्था का बेहतर विकल्प बना पेटीएम

रांची: कैशलेस व्यवस्था के तहत ऑनलाइन भुगतान एप ‘पेटीएम’ खासकर छोटे दुकानदारों का बड़ा सहारा बन रहा है. अब रांची के भी दुकानदार पेटीएम को प्राथमिकता देने लगे हैं. इसके लिए दुकानदारों को पेटीएम की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, जिसके आधार पर कैशलेस भुगतान होने लगा है. नोटबंदी के बाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 12:42 AM
रांची: कैशलेस व्यवस्था के तहत ऑनलाइन भुगतान एप ‘पेटीएम’ खासकर छोटे दुकानदारों का बड़ा सहारा बन रहा है. अब रांची के भी दुकानदार पेटीएम को प्राथमिकता देने लगे हैं. इसके लिए दुकानदारों को पेटीएम की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, जिसके आधार पर कैशलेस भुगतान होने लगा है. नोटबंदी के बाद से अब तक राजधानी में 20 हजार से अधिक दुकानदार पेटीएम से जुड़ चुके हैं.

कंपनी की तरफ से राजधानी में 125 प्रतिनिधियों को दुकानदारों का निबंधन कराने के लिए लगाया गया है. कंपनी के व्यवसाय में अब दो सौ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी भी हुई है. ये खुदरा दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, मांस-मछली विक्रेताओं, पान दुकानदार, मोबाइल रीचार्ज करनेवालों को समझा रहे हैं. राजधानी के अशोकनगर, हरमू, सेक्टर-2, लालपुर, अपर बाजार, रातू रोड, डोरंडा, सरकुलर रोड, एयरपोर्ट रोड, हिनू, मेन रोड समेत कई इलाकों में पेटीएम का स्टीकर अब दिखना शुरू हो गया है.

मोबाइल एप है पेटीएम : पेटीएम एक मोबाइल एप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जाता है. इसके लिए निबंधित दुकानदारों के संचालकों के पास एंड्रोयड फोन होना जरूरी है. इससे डाउनलोड होने के कुछ ही देर बाद मोबाइल से भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. पेटीएम से बिलों का भुगतान जैसे मोबाइल का बिल, बिजली, डीटीएच, रसोई गैस और लैंडलाइन फोन के बकाये का पेमेंट किया जा सकता है. रेल, बस और सिनेमा के टिकटों की बुकिंग भी की जा सकती है.
ग्राहकों के लिए जरूरी है केवाइसी : पेटीएम की सुविधा लेनेवालों के लिए केवाइसी (नो योर कस्टमर) होना जरूरी है. जिनके पास केवाइसी नहीं है, उन्हें महीने में 20 हजार रुपये तक का ट्रांजैक्शन करने की छूट दी जाती है. वहीं, जिन ग्राहकों का केवाइसी है, उन्हें एक लाख रुपये तक के भुगतान अथवा लेन-देन की सुविधा दी जाती है. इससे ऑनलाइन खरीदारी भी संभव है. जो ग्राहक पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमाणित कर ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है. पेटीएम एप के डाउनलोड करने के बाद ग्राहकों को क्यूआर कोड दिया जाता है, जिसे स्कैन करने और मोबाइल नंबर डाल कर भुगतान किया जा सकता है.
सभी जगह हो सकता है उपयोग : टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेताओं को भी जोड़ा जा रहा है. पेटीएम ने विभन्नि वर्गों के आउटलेट्स के साथ साझेदारी की है. इसमें फ्यूचर ग्रुप, मोर, बिग बाजार, स्पेंसर्स, ई-जोन, क्रोमा, फोर्टिस हेल्थ वर्ल्ड, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मदर डेयरी, डब्ल्यूएच स्मिथ, हल्दी राम, वांगो, केएफसी, पिज्जा हट, बरिस्ता, कोस्टा कॉफी और अन्य प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version