11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में तुपुदाना निवासी जवान की मौत, परिजनों का आरोप रोशन ने आत्महत्या नहीं की, हुई है हत्या

रांची/हटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ऊपरडहू निवासी व सीआरपीएफ के जवान रोशन एक्का की गोली लगने से सुकमा (छतीसगढ़) में 13 दिसंबर को मौत हो गयी थी. उनके परिजनों को रोशन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी थी. इधर, बुधवार को इस मामले में रोशन के परिजनों ने कहा कि उसने आत्महत्या नहीं की […]

रांची/हटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ऊपरडहू निवासी व सीआरपीएफ के जवान रोशन एक्का की गोली लगने से सुकमा (छतीसगढ़) में 13 दिसंबर को मौत हो गयी थी. उनके परिजनों को रोशन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी थी. इधर, बुधवार को इस मामले में रोशन के परिजनों ने कहा कि उसने आत्महत्या नहीं की है.

उसकी हत्या हुई है. सरकार रोशन एक्का की मौत की जांच सीबीआइ से कराये. इसी मांग को लेकर बुधवार की शाम सैकड़ों ग्रामीणों ने तुपुदाना चौक को जाम कर दिया और रोशन के शव के आने का इंतजार करने लगे. शव को लेकर सीआरपीएफ के जवान शाम पांच बजे तुपुदाना चौक पहुंचे. इस दौरान सीआरपीएफ के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

मौके पर मृतक के पिता बिजला एक्का ने अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. थोड़ी देर बाद सिटी एसपी किशोर कौशल सहित अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर शाम के सात बजे जाम हटाया गया.

रोशन ने फोन करके दी थी प्रताड़ना की जानकारी : मृतक रोशन के मौसेरा भाई कमल टोप्पो ने पुलिस को बताया कि रोशन एक्का ने 13 दिसंबर को फोन कर कहा कि मुझे विभाग वाले मार देंगे. मेरे मां-बाप को भी कहीं छिपा दो. उसे भी मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं मृतक के पिता बिजला एक्का ने बताया कि जब रोशन ड्यूटी पर जा रहा था, तब उसने बताया था कि सीएचएम सब इंसपेक्टर और डीएसपी बहुत तंग करते हैं. जान से मारने की धमकी देते हैं. लेकिन मैंने किसी तरह सम कर उसे ड्यूटी पर भेजा. रोशन की शादी अगले साल मई में होनेवाली थी. छुट्टी में आने पर उसने लड़की भी देखा था. ऐसे में वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. रोशन एक महीना की छुट्टी पर घर आया था. 9 दिसंबर 2016 को वह वापस ड्यूटी पर चला गया. 13 दिसंबर की शाम रोशन एक्का की गोली लगने से मौत की खबर आयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें