मोबाइल से पैसों का लेन-देन आसान, स्मार्ट फोन जरूरी नहीं कोई भी मोबाइल चलेगा
केंद्र और राज्य सरकारें कैशलेस व्यवस्था को साकार के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. इसमें बैंक और ई-कॉमर्स कंपनियां भी हर स्तर पर प्रयासरत हैं. मोबाइल फोन से पैसों का लेन-देन करना भी कैशलेस व्यवस्था की एक कड़ी माना जा रहा है. यह मोबाइल मनी आइडेंटीफायर (एमएमआइडी) से संभव हो सकता है. यह […]
केंद्र और राज्य सरकारें कैशलेस व्यवस्था को साकार के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. इसमें बैंक और ई-कॉमर्स कंपनियां भी हर स्तर पर प्रयासरत हैं. मोबाइल फोन से पैसों का लेन-देन करना भी कैशलेस व्यवस्था की एक कड़ी माना जा रहा है. यह मोबाइल मनी आइडेंटीफायर (एमएमआइडी) से संभव हो सकता है. यह व्यवस्था एेसे लोगों के लिए है, जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और ई-कॉमर्स की ज्यादा जानकारी उनके पास नहीं है. साथ ही वे स्मार्ट फोन ऑपरेट करना नहीं जानते हैं.
रांची: मोबाइल मनी आइडेंटीफायर (एमएमआइडी) के लिए बैंक के खाताधारकों को अपने संबद्ध बैंक की शाखाओं में जाकर एमएमआइडी नंबर और एम पिन (मोबाइल पिन नंबर) लेना जरूरी है. खाताधारक अपने सामान्य मोबाइल फोन से यह सुविधा प्राप्त कर सकता है. इसके लिए मंहगे स्मार्ट फोन की जरूरत भी नहीं होती है. एमएमआइडी से खाते से पैसे की निकासी और किसी दूसरे के एकाउंट में पैसे का भुगतान मिनटों में संभव है. खाताधारकों के लिए यह जरूरी है कि भुगतान करनेवाले का मोबाइल नंबर सही तरीके से डाला जाये.
ऐसे ले सकते हैं एमएमआइडी नंबर
एमएमआइडी नंबर लेने के लिए *99# अपने निबंधित मोबाइल पर डायल करना जरूरी है. इसके बाद मोबाइल में यूएसएसडी कोड रनिंग का संदेश आता है. इस मेनू के आने के बाद एक डायलॉग बाक्स मोबाइल में खुलता है. डायलाग बाक्स के आते ही खाताधारकों को अपने बैंक का नाम देना होगा. बैंक का नाम देने के उपरांत आइएफएससी कोड (इंडियन फायनांसियल सिस्टम कोड) डालना पड़ेगा. यदि खाताधारकों को बैंक का पूरा नाम अथवा कोड पता नहीं है, तो वे पहले चार अंक अथवा तीन अक्षर भी डाल कर एमएमआइडी नंबर ले सकते हैं. इतना सब कुछ होने के बाद एक मेनू आयेगा, जिसमें खाताधारकों का कुल बैलेंस, ट्रांजेक्शन, एमपिन चेंज करने का संदेश आता है. बैंक की तरफ से दिये गये एमएमआइडी नंबर को खाताधारकों को हमेशा याद रखना जरूरी है, क्योंकि इससे ही सारे लेन-देन होंगे.
एेसे होता है भुगतान
भुगतान के लिए फिर से *99# डायल कर एम पिन लेना पड़ता है. इसके बाद डायलॉग बाक्स में लाभुक का मोबाइल नंबर मांगा जाता है. एमएमआइडी नंबर भेजने के बाद यह संदेश मोबाइल में आता है कि कितने का भुगतान दिये गये मोबाइल नंबर पर करना है. कोई भी खाताधारक पांच हजार रुपये तक का भुगतान इसके जरिये कर सकते हैं.