9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट में संताली का पेपर 641 में 200 शब्द गलत

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न में गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सामाजिक विज्ञान व खोरठा के बाद अब संताली भाषा के परीक्षार्थियों प्रश्न के शब्द का चयन गलत होने का दावा किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि संताली भाषा में जितने प्रश्न पूछे गये थे, उनमें से कुल […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न में गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सामाजिक विज्ञान व खोरठा के बाद अब संताली भाषा के परीक्षार्थियों प्रश्न के शब्द का चयन गलत होने का दावा किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि संताली भाषा में जितने प्रश्न पूछे गये थे, उनमें से कुल 641 शब्द में से 200 शब्द का चयन गलत था. इससे प्रश्न अर्थ ही बदल गया. परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. परीक्षार्थियों का कहना है कि इस कारण वे प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके.अभ्यर्थियों का दावा है कि संताली भाषा में केवल प्रश्न संख्या 127 व 128 का शब्द व उत्तर सही है.
प्रश्न संख्या 121, 124 व 131 का उत्तर कुंजी में ऑप्शन गलत है, जबकि प्रश्न संख्या 147 का उत्तर कुंजी में विकल्प ही नहीं दिया गया है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि उन्होंने संताली भाषा के विवि स्तर के शिक्षक से प्रश्न के शब्द व उत्तर कुंजी की जांच करायी है, उन्होंने इसे गलत बताया है. अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव को भी दी है. मामले में जैक से कार्रवाई की मांग की है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांगी झारखंड एकेडमिक काउंसिल से की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
22 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तर पर अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उत्तर जैक के वेबसाइट www.jac.nic.in या www.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है. अभ्यर्थी आज शाम पांच बजे से 20 दिसंबर शाम तक उत्तर डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी उत्तर पर ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उत्तर पर आपत्ति 22 दिसंबर शाम पांच बजे तक दर्ज करायी जा सकती है. शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 नवंबर को हुई थी.
आपत्ति दर्ज कराने में परेशानी
अभ्यर्थियों का कहना है कि जैक द्वारा प्रश्न के उत्तर गलत होने पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया है. पर जब पूरा प्रश्नपत्र ही गलत है तो अभ्यर्थी आपत्ति कैसे दर्ज करायेंगे. आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराने को कहा गया है. अभ्यर्थियों ने गलत व सही शब्द का पूरा लिस्ट तैयार किया है.
इसकी प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री , शिक्षा सचिव व जैक के सचिव को भी सौंपा है. अभ्यर्थियों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है.
अभ्यर्थियों का दावा, ऐसी है गड़बड़ी
सही शब्द पूछा गया शब्द
होड़ कोरेन हड़ करेन
अका ओका
पुथिक पुछी
तायम तायोम
दिनोम दिनाम
स्ये से
दिशोम मोझी दिसोम माझी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें