हटिया में अखिलेश सिंह की तलाश में छापेमारी, सिपाही मुकेश हिरासत में
हटिया. जमशेदपुर के चर्चित उपेंद्र राय की हत्या के आरोपी अखिलेश सिंह की खोज में जमशेदपुर पुलिस शुक्रवार को रांची पहुंची. सिंह मोड़ स्थित शिवालय अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2डी में छापेमारी की. छापेमारी जमशेदपुर पीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से की. हालांकि इस दौरान कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उसी […]
हटिया. जमशेदपुर के चर्चित उपेंद्र राय की हत्या के आरोपी अखिलेश सिंह की खोज में जमशेदपुर पुलिस शुक्रवार को रांची पहुंची. सिंह मोड़ स्थित शिवालय अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2डी में छापेमारी की. छापेमारी जमशेदपुर पीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से की.
हालांकि इस दौरान कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उसी फ्लैट में रह रहे मुकेश कुमार सिंह को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. पुलिस ने बताया कि उपेंद्र हत्याकांड में हरीश व गिरीश दोनों भाइयों को भी पुलिस खोज रही है. दोनों भाई मुकेश कुमार सिंह के साले है.
मुकेश वर्तमान में सिपाही है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के एक आरेापी हरीश का मोबाइल लोकेशन इसी फ्लैट के पास आया है. पुलिस इसके पहले भी एक बार छापेमारी कर चुकी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की पूछताछ मुकेश से जारी थी.