सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे भाजपा मंत्री, सांसद व विधायक
रांची : झारखंड में रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने पर सभी विधानसभा में आमसभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी जायेगी. आमसभा का आयोजन 23, 24 और 26 दिसंबर को होगा. यह भाजपा विधायक दल की बैठक में तय किया गया. बैठक मुख्यमंत्री आवास में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 17, 2016 1:44 AM
रांची : झारखंड में रघुवर सरकार के दो साल पूरे होने पर सभी विधानसभा में आमसभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी जायेगी. आमसभा का आयोजन 23, 24 और 26 दिसंबर को होगा. यह भाजपा विधायक दल की बैठक में तय किया गया. बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई़ बैठक के बाद यह जानकारी मंत्री सीपी सिंह और विधायक राधाकृष्ण किशोर ने प्रेस को दी.
दोनों नेताओं ने बताया कि बैठक में दो साल पूरे होने के साथ-साथ कैशलेस और खुले में शौच से मुक्त झारखंड बनाने पर भी बात हुई. इसके लिए सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिले में जायेंगे, वहां कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. इसमें सांसदों और सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया है. कौन-कौन मंत्री और विधायक कहां कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. विधायक अपने-अपने क्षेत्र के अलावा उन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे, जहां दूसरे दलों के विधायक हैं.
रघुवर सरकार की दो साल की कई उपलब्धियां हैं. इसमें स्थानीय नीति घोषित करना, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में जनजातीय, एससी और ओबीसी के पक्ष में किया गया संशोधन भी शामिल है. इसके अलावा दो साल में तीन हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है. सभी विधायकों ने कम से कम 3200 किलोमीटर का निर्माण अपने फंड से किया है. करीब 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. विधानसभा भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कैशलेस झारखंड के बारे में भी बताया. विधायकों से कहा कि इसको बढ़ाने के लिए गांव-गांव में जाकर लोगों को समझाने की कोशिश करें. सरकार कैशलेस झारखंड बनाने के लिए कृत संकल्प है. बैठक में खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने का निर्देश विधायकों को दिया गया. सभी विधायकों को 50-50 लाख रुपये शौचालय निर्माण के लिए मिला है.
इस राशि से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देना है. इसके लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया. 30 दिसंबर तक खाता संचालन का ब्योरा देने का निर्देश बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को दिया है. प्रधानमंत्री ने सभी विधायकों व सांसदों से नौ से 30 दिसंबर तक खाते से निकासी और नोट बदलने की जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से ब्योरे को सीलबंद लिफाफा में 30 दिसंबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. सभी का ब्योरा एक साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जमा किया जायेगा.