11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा, शिक्षा के बिना विकास नहीं

रांची: शिक्षा के बिना विकास की बात नहीं की जा सकती है. समाज के विकास के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है. एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे. झारखंड को शत-प्रतिशत शिक्षित राज्य बनाना है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में विद्यालय प्रबंध […]

रांची: शिक्षा के बिना विकास की बात नहीं की जा सकती है. समाज के विकास के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है. एक भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे. झारखंड को शत-प्रतिशत शिक्षित राज्य बनाना है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिवों के जिला स्तरीय सम्मेलन में कही. उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव से कहा कि आप विद्यालय के अभिभावक हैं.
विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने की जिम्मेदारी आप सभी पर हैं. जिस विद्यालय की प्रबंध समिति बेहतर काम कर रही है, उस विद्यालय का संचालन भी ठीक से हो रहा है. विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है, जिससे उसका संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाना है. विद्यालय प्रबंध समिति इस बात का ध्यान रखे कि शिक्षक समय पर स्कूल आते हैं या नहीं. बच्चों का पठन- पाठन ठीक से हो रहा है या नहीं. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ बच्चों को समय पर मिल रहा है या नहीं. योजना संचालन या पठन-पाठन ठीक से नहीं हो रहा हो, तो इसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारी या उपायुक्त को दें.
विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूल के बच्चों से कम नहीं है. पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चे बेहतर कर रहे हैं.

उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि बेंच-डेस्क के लिए पैसा विद्यालय प्रबंध समिति को दिया गया है. 15 जनवरी तक स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराना है. बेंच-डेस्क के लिए जो राशि दी गयी है, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद दूसरी किस्त दी जायेगी. बेंच-डेस्क क्रय में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाये. विद्यालयों के विद्युतीकरण के लिए भी राशि दी गयी है.

विद्युतीकरण का कार्य भी समय पर पूरा करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनायी है. सम्मेलन के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए शपथ दिलायी गयी. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति को उनके अधिकार व कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार तथा मंच संचालन मध्य विद्यालय पंडरा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें