सचिवालय सहायक के 104 पदों पर होगी नियुक्ति

रांची: कार्मिक विभाग ने झारखंड सचिवालय सेवा के तहत सहायक कोटि में कुल 104 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी है. इसमें झारखंड सचिवालय सेवा द्वारा वर्ष 2016 में सीधी नियुक्ति से सहायक कोटि के पदों को भरा जाना है. इन पदों में अनारक्षित के लिए 53, अनुसूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 1:45 AM
रांची: कार्मिक विभाग ने झारखंड सचिवालय सेवा के तहत सहायक कोटि में कुल 104 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी है.
इसमें झारखंड सचिवालय सेवा द्वारा वर्ष 2016 में सीधी नियुक्ति से सहायक कोटि के पदों को भरा जाना है. इन पदों में अनारक्षित के लिए 53, अनुसूचित जन जाति के लिए12, अनुसूचित जाति के लिए 14, पिछड़ा वर्ग अनुसूची-दो के लिए 12 और अति पिछड़ा वर्ग अनुसूची-एक के लिए 13 रिक्त शामिल हैं. नियुक्ति में दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 10 पदों पर क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कम दृष्टि वालों के लिये एक प्रतिशत, श्रवण अशक्त के लिये दो प्रतिशत, चलन नि:शक्त के लिये दो फीसदी, महिला अनारक्षित के लिये तीन फीसदी, महिला अनुसूचित जन जाति के लिये एक फीसदी और महिला अतिपिछड़ा वर्ग अनुसूची-एक के लिये एक पद शामिल हैं.
सचिवालय सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री निर्धारित है. आवेदन भरने की उम्र एक अगस्त 2016 तक न्यूनतम 21 वर्ष तय की गयी है. अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिये 37 वर्ष, महिला, अनारक्षित पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिये 38 वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के के लिये 40 वर्ष निर्धारित है. वहीं, सभी वर्गों के दिव्यांगों के लिये उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version