रांची : बीटेक छात्रा की हत्या पर सीएम ने दिये त्वरित जांच के आदेश

रांची : रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव में कर दिया गया. अंत्येष्टि में परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में पीड़िता के कॉलेज के छात्र , स्थानीय विधायक अमित महतो और समाज के विभिन्न वर्गां के लोग मौजूद रहे. सीएम रघुवर दास ने महानिदेशक को इस मामले में त्वरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 5:23 PM

रांची : रांची की निर्भया का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव में कर दिया गया. अंत्येष्टि में परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में पीड़िता के कॉलेज के छात्र , स्थानीय विधायक अमित महतो और समाज के विभिन्न वर्गां के लोग मौजूद रहे. सीएम रघुवर दास ने महानिदेशक को इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है जिसमें दोषियों को पकड़ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई शुरु कराने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश भी शामिल है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपना जमशेदपुर दौरा रद्द कर दिया और उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलायी. सीएम ने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उधर घटना स्थल की जांच के बाद एडीजी अजय कुमार ने कहा, हमलोगों ने काफी सबूत इकट्ठा कर लिया है. सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. एडीजी अजय कुमार के मुताबिक, छात्रा की गला दबा कर हत्या की गयी है. छात्रा से दुष्कर्म की बावत उन्होंने अभी कुछ भी खुलासा करने से इनकार किया. उन्होंने कहा,इस घटना में किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है. जल्द ही इस घटना के दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.

19 वर्षीया छात्रा की हुई हत्या की इस घटना की जांच पुलिस, फोरेंसिक और सीआईडी की टीम मिलकर कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पुलिस को आशंका है कि एक से अधिक अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया होगा. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्कवॉयड की टीम को भी बुलाया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, छात्रा के कपड़ा, नाखून और अन्य सामान जब्त किये हैं. छात्रा के गले पर तार से दबाये जाने के निशान हैं. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. शरीर के निचले हिस्से में जख्म के निशान भी थे. छात्रा का गुरुवार को चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट आया था. वह पास कर गयी थी.

घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद रामटल चौधरी ने कहा, यह बहुत बड़ी घटना है. सरकार और प्रशासन को इसकी जांच पूरी गंभीरता से करनी चाहिए. उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात करेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी इस घटना पर गंभ्राीर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में इतनी बड़ी घटना का होना चिंता का विषय है. सरकार को इसे गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करनें का साहस न करे.

Next Article

Exit mobile version