पूरे सरना समाज को विश्वास में लेकर हो समिति का गठन : डॉ अरुण उरांव
रांची: केंद्रीय सरना समिति की एडहॉक कमेटी की बैठक अजय लिंडा की अध्यक्षता में आरआइटी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में हुई़ इसमें डॉ अरुण उरांव ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति का गठन पूरे आदिवासी सरना समाज को विश्वास में लेकर करना चाहिए़ एक वृहद बैठक कर चुनाव कराया जाये़ यह निर्णय लिया गया कि समाज […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति की एडहॉक कमेटी की बैठक अजय लिंडा की अध्यक्षता में आरआइटी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में हुई़ इसमें डॉ अरुण उरांव ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति का गठन पूरे आदिवासी सरना समाज को विश्वास में लेकर करना चाहिए़ एक वृहद बैठक कर चुनाव कराया जाये़ यह निर्णय लिया गया कि समाज के बुद्धिजीवियों की कमेटी बना कर चुनाव कराया जायेगा़ हर गांव- टोला से तीन पुरुष व दो महिला प्रतिनिधियों को चुनाव में शामिल करना है़ बैठक में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधनों का विरोध भी किया गया़.
इस अवसर पर अजय तिर्की, मुन्ना टोप्पो, मांगा उरांव, बिरसा उरांव व चंपा कुजूर ने भी विचार रखे़ बैठक में जादो उरांव, एतवा मुंडा, प्रदीप लकड़ा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, कुंदरशी मुंडा, सुनीता कच्छप, सुनीता मुंडा, नारायण उरांव, जगरन्नाथ उरांव, माइकल मुंडा, चंदन पाहन, झरिया उरांव संदीप तिर्की, मुन्ना टोप्पो, उर्मिला तिर्की, शशिकांत तिर्की, कोमलिना तिर्की, संगीता कच्छप, रौशनी कच्छप, बिरसा उरांव, संतोष तिर्की, दिलीप खलखो, मुकेश लकड़ा, साधु तिर्की, मुन्ना बड़ाईक, हरि केरकेट्टा, शंकर सुरेश उरांव, कंदना उरांव, चंपा कुजूर, सधन उरांव, संजय कुजूर व अन्य शामिल थे़