profilePicture

अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए प्रदर्शन

अल्पसंख्यक अधिकार बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस रांची : अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस को सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक अधिकार बचाओ दिवस के रूप में मनाया़ इस दौरान अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को तख्तियों पर लिख कर उन्होंने अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया़ इन तख्तियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 6:16 AM
अल्पसंख्यक अधिकार बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस
रांची : अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस को सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक अधिकार बचाओ दिवस के रूप में मनाया़ इस दौरान अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को तख्तियों पर लिख कर उन्होंने अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया़
इन तख्तियों पर अल्पसंख्यकों के अधिकार बचाओ,अल्पसंख्यकों पर धार्मिक-राजनैतिक-सरकारी हमले बंद करो, अल्पसंख्यकों के संवैधानिक हक लागू करो,अल्पसंख्यक कमेटियों को पंगु करना बंद करो, अल्पसंख्यकों के धर्म से छेड़छाड़ बंद करो,अल्पसंख्यकों को असुरक्षित करना बंद करो, बालूमाथ-हजारीबाग पर केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई करो, वंदना दादेल (आइएएस) पर धार्मिक-राजनैतिक – सरकारी हमला बंद करो,अल्पसंख्यकों को दहशत में-हाशिये पर रखना बंद करो जैसे नारे लिखे थे़
कार्यक्रम में नदीम खान, मो जाहिद, इमरान रजा अंसारी, मो मोइज भोलू, नदीम एकबाल,औरंगजेब खान, अनिल अंशुमन, सरदार खुशबिंदर सिंह, ,मो सोहैल खान, शमीम कुरैशी, मास्टर वसीम खान, मो सरफराज, मोस्सादिक अमिन,अख्तर खान, मो अन्नू भाई, मो आबिद,मो परवेज, शहजाद कुरैशी, मो अख्तर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version