जियो मनी से भी मुमकिन है कैशलेस ट्रांजेक्शन

रांची : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राजधानी रांची समेत देश भर में ‘जियो मनी’ डिजिटल वॉलेट सेवा शुरू कर दी है. इससे बगैर नगद और डेबिट कार्ड के ही पैसे का लेन-देन किया जा सकता है. इसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट वाउचर देने, प्वाइंट्स को भुनाने जैसी दस सुविधाएं लोगों को मिलेंगी. इसके अलावा जियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 6:43 AM
रांची : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राजधानी रांची समेत देश भर में ‘जियो मनी’ डिजिटल वॉलेट सेवा शुरू कर दी है. इससे बगैर नगद और डेबिट कार्ड के ही पैसे का लेन-देन किया जा सकता है. इसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट वाउचर देने, प्वाइंट्स को भुनाने जैसी दस सुविधाएं लोगों को मिलेंगी.
इसके अलावा जियो मनी से कूपन, चैरिटी, दुकानों में भुगतान करने, दोस्तों को पैसे भेजने, किसी भी तरह के यूटिलिटी बिल का भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इसके लिए एक वैध मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. जियो मनी के साथ मोबाइल धारकों को एक समझौता कर, इस सुविधा का लाभ लेना होता है.
ऐसे करें आवेदन : उपभोक्ताओं अथवा मोबाइल धारकों को इसके लिए गूगल प्ले स्टोर अथवा iOS play store से जियो मनी का एप अपने मोबाइल फाेन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होता है.
यदि किसी ग्राहक अथवा मोबाइल धारक के पास जियो मनी कार्ड है, तो भी वह जियो मनी एप का उपयोग कर सकता है. अन्य डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड धारक भी इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की तरफ से एक डिजिटल बैंक एकाउंट दिया जाता है. यदि ग्राहक चाहें, तो अपने बैंक खाते से भी इस एप का संचालन कर सकते हैं. जियो मनी के लिए कंपनी की तरफ से पासवर्ड और चार अंकों का एमपिन भी दिया जाता है. इससे सुरक्षित और सिमलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है. कंपनी ने नारा भी दिया है ‘नगदी और एटीएम को भूल कर डिजिटल व्यवस्था अपनायें. वह भी जियो मनी से’. यह सुविधा लेने के लिए वोटर आइडी कार्ड और आधार कार्ड देना जरूरी किया गया है.
100 रुपये का ट्रांजेक्शन भी संभव है जियो मनी में : रिलायंस के जियो मनी के साथ ग्राहक अथवा व्यापारी एक महीने में 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बेसिक एकाउंट धारकों को 10 हजार रुपये तक के लेन-देन की सुविधा मिलेगी. जबकि एडवांस एकाउंट धारकों को एक लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जायेगी. न्यूनतम 100 रुपये तक का ट्रांजेक्शन एक आम आदमी आसानी से कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराये गये बारकोड के जरिये कर सकता है.
स्टेट बैंक के साथ हुआ है करार : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो मनी के कैश बैक लाइसेंस को लेकर स्टेट बैंक के साथ समझौता किया है. समझौते के तहत रिलायंस कंपनी के प्रमोटर के रूप में और स्टेट बैंक वेंचर पार्टनर के रूप में काम करेगी. दोनों की हिस्सेदारी 30-30 फीसदी है.

Next Article

Exit mobile version