21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा वर्ग कौशल केंद्र से हुनर सीखे, रोजगार निश्चित : मोदी

गुमला: झारखंड का पहला और देश का 31वां पीएम कौशल केंद्र बिशुनपुर प्रखंड के विकास भारती में शुरू हो गया. इसका ऑनलाइन उदघाटन सोमवार को कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद विकास भारती बिशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

गुमला: झारखंड का पहला और देश का 31वां पीएम कौशल केंद्र बिशुनपुर प्रखंड के विकास भारती में शुरू हो गया. इसका ऑनलाइन उदघाटन सोमवार को कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद विकास भारती बिशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने दीप जलाया. कानपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा कि कौशल केंद्र में हुनर सीखें. रोजगार निश्चित है.

- Advertisement -

पलायन रुकेगा : इधर, विकास भारती बिशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि पीएम की सोच युवाओं के प्रति अच्छी है. वे युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करना चाहते हैं. गुमला जिला उग्रवाद प्रभावित और पिछड़ा है. युवाओं में कौशल विकास के लिए पीएम ने विकास भारती बिशुनपुर का चयन कर इस क्षेत्र में बदलाव की शुरुआत की है. इस योजना से गुमला जिले से पलायन रुकेगा.

क्षेत्र का हो रहा विकास : विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि 1983 से पहले बिशुनपुर प्रखंड उपेक्षित था. विकास भारती की स्थापना के बाद से क्षेत्र का विकास शुरू हो गया.

अशोक भगत बीमार, नहीं पहुंचे : पीएम कौशल केंद्र के उदघाटन समारोह में विकास भारती बिशुनपुर के सचिव सह पद्मश्री अशोक भगत बीमार होने के कारण शामिल नहीं हो पाये. रांची में उनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी संयुक्त सचिव कमलाकांत पांडेय व कोषाध्यक्ष महेंद्र भगत ने दी.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें